Rajasthan Vidhya Sambal Yojana 2022
राजस्थान में b.ed व बीएसटीसी डिग्री धारियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है आ चुकी है क्योंकि इन्हें बिना कोई भर्ती परीक्षा के सीधे शिक्षक का पद पर भर्ती किया जाएगा राजस्थान सरकार ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया है जिसके तहत अस्थाई शिक्षकों की भर्ती करवाई जाएगी यह विद्या संबल योजना के तहत करवाई जाएगी
विद्या संबल योजना क्या है ?
अस्थाई रूप से सरकारी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती करवाई जाएगी जिसके तहत बीएड व बीएसटीसी उत्तरण विद्यार्थियों को सीधे शिक्षक के रूप में लगवाया जाएग
![]() |
विद्या संबल योजना |
राजस्थान विद्या संबल योजना की योग्यताएं
लेवल 1 :- 50% अंकों के साथ 12वीं पास वह बीएसटीसी डिप्लोमा तथा रीट परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए जिसकी वैधता अभी तक समाप्त नहीं हुई है
लेवल 2 :- लेवल 2 शिक्षक के लिए आपके ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए और b.ed पूरी हुई होनी चाहिए और आपके रीट परीक्षा पास की हुई होनी चाहिए यानी न्यूनतम उतरना अंक 150 में से 90 नंबर आपके होने चाहिए और उसकी वैधता अभी तक समाप्त नहीं होनी चाहिए
द्वितीय श्रेणी अध्यापक :- संबंधित विषय में स्नातक और बीएड उत्तीर्ण होना चाहिए
प्रथम श्रेणी :- संबंधित विषय में स्नातक और परास्नातक होनी चाहिए साथ ही b.ed की डिग्री अनिवार्य है
विद्या संबल योजना में कितना वेतन मिलेगा
विद्या संबल योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक को ₹300 प्रति घंटे के हिसाब से मिलेंगे यानी प्रति माह ₹21000 दिए जाएंगे
तृतीय श्रेणी शिक्षक को प्रति घंटे ₹300 दिए जाएंगे
प्रथम श्रेणी शिक्षक को प्रति घंटे ₹400 दिए जाएंगे
राजस्थान विद्या संबल योजना के फॉर्म कब शुरू होंगे और फॉर्म कैसे भरना है ?
अस्थायी विद्या संबल योजना में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में नियुक्ति स्कूल स्तर पर ही दी जाएगी। स्कूल निर्धारित योग्यता रखने वाले निजी अभ्यर्थी एवं सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और दो सीनियर टीचर्स की कमेटी शिक्षकों को गेस्ट फैकल्टी पर लगाया जाएगा। जिसके लिए इनका चयन करेगी। सीनियर टीचर उस आवेदन प्राप्त करने की अवधि व चयन सूची जारी करने का स्कूल में नहीं होंगे तो सीबीईओ के माध्यम से कैलंडर शिक्षा निदेशालय की ओर से अलग से जारी होगा
Last date kb ki h