तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में पदक का वर्गीकरण का दिया गया है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के पदों का वर्गीकरण करते हुए बताया कि लेवल प्रथम में 21500 पदों पर भर्ती की जाएगी और लेवल द्वितीय में 25500 पदों पर भर्ती की जाएगी
मुख्यमंत्री के इस पदों के वर्गीकरण से युवा काफी नाराज है क्योंकि द्वितीय लेवल में मुख्यमंत्री ने पहले यह घोषणा की थी कि 31500 पदों पर भर्ती की जाएगी लेकिन अब वर्गीकरण के समय लेवल द्वितीय में सिर्फ 25500 पदों का ही वर्गीकरण किया है इस कारण b.ed के विद्यार्थियों को करीब 6000 पदों का नुकसान हो रहा है क्योंकि उनके चार पदक कम कर दिए गए हैं और बहुत ही ज्यादा छात्र होने के कारण इनका कंपटीशन भी बढ़ गया है और लेवल द्वितीय में पहले से ही कम कंपटीशन था और ज्यादा पद बढ़ाने से कंपटीशन और कम हो गया है
