एजुकेशन कोर्सेस की परीक्षाएं 16 अगस्त से शुरू हाेगी। जीजीटीयू से सम्बद्ध बांसवाड़ा,डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों में दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएड एवं बी एससी, बीएड के 45 महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों की सत्रांत सैद्धांतिक परीक्षाएं 29 अगस्त तक चलेगी।परीक्षा नियंत्रक डॉ नरेंद्र पानेरी ने बताया कि सुबह के सत्र में फर्स्ट ईयर बी.एड एवं फर्स्ट ईयर और थर्ड ईयर इंटीग्रेटेड कक्षाओं की एवं शाम के सत्र में सैकंड ईयर बीएड एवं सेकंड ईयर, फोर्थ ईयर इंटीग्रेटेड कक्षाओं की परीक्षाएं होगी। सुबह सत्र में सुबह 9 से 10:30 बजे एवं 11 से 12:30 बजे तक एवं शाम सत्र में दोपहर 2:00 से 3:30 एवं 4:00 से शाम 5:30 तक परीक्षाएं होगी
