इस कार्यालय को पूर्व परिपत्र क्रमांक परीक्षा 5-अ/ शिक्षा / 2022/649 दिनांक 03.08.2022 के क्रम में सूचित किया जाता है कि बी. एड. पार्ट-प्रथम/द्वितीय एवं बी.ए./बी.एस.सी. बी.एड पार्ट-प्रथम, द्वितीय तृतीय, चतुर्थ परीक्षा 2022 हेतु अध्यादेश 323 के अनुसार केवल सम्पूर्ण कोर्स वर्क एवं प्रैक्टिकल (All course work and practical) हेतु आवश्यक न्यूनतम उपस्थिति (80 प्रतिशत) की सूचना शपथ पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त संदर्भित परिपत्र में स्पष्टतया व्यक्त किया गया था कि चूंकि बी. एड. प्रशिक्षणार्थियों की School Internship वर्तमान में जारी है. अतः School Internship कार्यक्रम बाबत उपस्थिति का ब्यौरा महाविद्यालयों से पृथकशः मांगा जायेगा
इस परिप्रेक्ष्य में यह संज्ञान में आया है कि उक्त पाठ्यक्रमों के कतिपय कुछ परीक्षार्थियों की स्कूल इन्टर्नशीप अभी तक जारी है। अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त पाठ्यक्रमों के ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने स्कूल इन्टर्नशीप कार्यक्रम ज्वाईन (Joined) कर लिया है तथा स्कूल इन्टर्नशीप कार्यक्रम वर्तमान में जारी है के संदर्भ में परीक्षा गोपनीय शाखा के द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रैक्टिस टीचिंग (Practice Teaching) विषय के आंतरिक (Internal) एवं बाह्य (External) परीक्षा करवाते हुए मूल्यांकन के अंक प्रक्रियानुसार परीक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथि तक अपलोड करवायें ऐसे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय परीक्षा सम्पन्न होने के पश्चात् अपना स्कूल इन्टर्नशीप कार्यक्रम पुनः प्वाईन (Joined) करते हुए स्कूल इन्टर्नशीप पूर्णता का प्रमाण पत्र संबंधित महाविद्यालय में जमा करवाएँगे, जिनका परीक्षा परिणाम स्कूल इन्टर्नशीप पूर्णता की सूचना विश्वविद्यालय को संबंधित महाविद्यालयों द्वारा प्राप्त होने के पश्चात् ही जारी किया जायेगा स्कूल इन्टर्नशीप कार्यक्रम पूर्णता की सूचना विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा सफल होने के पश्चात् पृथकरा मांगा जायेगा।
