BEd Final Year Internship 2nd Round 2023 | BSc BEd & BA BEd

राजस्थान में 2 बार 4 वर्षीय B.ed फाइनल ईयर के छात्रों को इंटरशिप के प्रथम चरण में स्कूल अलॉट कर दी गई है लेकिन काफी ऐसे सत्र है जिनको द्वितीय चरण आवंटित हुआ है तो काफी छात्रों के मन में डाउट है कि द्वितीय चरण यानी कि सेकंड राउंड की इंटरशिप कब शुरू होगी तो आज आपको मैं यहां पर द्वितीय चरण की संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं और द्वितीय चरण का जो शेड्यूल जारी हुआ है वह भी आपको या नीचे सारणी में दिया गया है

BEd Final Year Internship 2nd Round 2023 | BSc BEd & BA BEd
BEd Final Year Internship 2nd Round 2023 | BSc BEd & BA BEd

BEd Internship 2nd Round 2023

2 वर्षीय B.ed फाइनल ईयर की इंटरशिप दो चरणों में करवाने का निर्णय लिया गया है पहला चरण नवंबर में शुरू हो चुका है जिसमें 20 नवंबर 2022 को विद्यालय आवंटन भी हो चुका है लेकिन कुछ ऐसे छात्र है जिनको द्वितीय चरण आवंटित हुआ है उनके लिए इंटरशिप का शेड्यूल जारी हो चुका है जो फरवरी में शुरू होने जा रहा है जिसका विस्तृत शेड्यूल आपको नीचे दिया गया है

BSc Bed And BA BEd Final Year Internship Second Round Schedule 2023

चरण संख्याकक्षाइंटर्नशिप हेतु आवेदन की अवधिइंटर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटनविद्यालय में कार्य ग्रहण अवधि
द्वितीय चरणBSc BEd & BA BEd 4th Year And BEd 2nd Year के समस्त प्रशिक्षणार्थी जिन्हें द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया है1 से 7 फरवरी 2023 तक8 से 13 मार्च 2023 के मध्यविद्यालय आवंटन से 10 कार्य दिवस तक
BSc Bed And BA BEd Final Year Internship Second Round Schedule 2023

Note : अब कुछ विद्यार्थी परेशान हो रही है है कि उनको कौन सा चरण आवंटित हुआ है या कौन से चरण के लिए चयनित किया गया तो दोस्तों यह देखने के लिए आपको सबसे पहले शाला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसके लिंक मैंने नीचे टेबल पर दिए वापस आपको कैंडिडेट लॉगइन या यूजर लॉगइन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में दिखाई देगा कि उन्हें आपको DEO ने कौन सा चरण दिया है |

Rajasthan BEd Internship User Name & Passward कैसे पता करें

  • सबसे पहले आप शाला दर्पण की Official वैबसाइट से Internhsip पेनल पर जाए जिसकी लिंक आपको दी गई है
  • उसके बाद कैंडिडेट लॉगइन पर क्लिक करे इसकी डाइरैक्ट लिंक भी आपको नीचे सारणी मे दी गई है जिससे आप बिना शाला दर्पण की वैबसाइट खोले लोग इन कर सकते हो
  • उसके बाद आप Search User Name पर क्लिक करे और वहा पर बताई गई सभी जानकारी को भरे जैसे आपका कोर्स , महाविध्यालय का नाम , जिले का नाम , वर्ष(जिस वर्ष आपने प्रवेश लिया ), अपने नाम के पहले दो अक्षर आदि जानकारी भरने के बाद आपको नाम आ जाएगा
  • आपको अपने नाम के आगे GET User Name पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको लगाने के बाद आपको मोबाइल मे आपका User Name और Passward का मेसेज आ जाएगा
  • जो मेसेज के द्वारा आपको User Name और Passward प्राप्त हुए है जब वो आप पहले बार लगाओगे तो आपको नया Passward लगाने आप ऑप्शन आएगा जहा से आप अपने मन पसंद के Passward रख सकते हो

Important Links

Article CategoryBEd Internship 2nd Round
CourseIntegrated BEd
BEd Telegram GroupJoin
Shala Darpan Internship LinkClick
User Name LinkClick

Leave a Comment