BEd Internship School Change Kaise kare 2022

BEd Internship School Change Kaise kare 2022
BEd Internship School Change Kaise kare 2022

राजस्थान में 2 व 4 वर्षीय बीएड के छात्रों को इंटर्नशिप मिल गई है लेकिन कुछ ऐसे छात्र है जिनको अपनी पसंद की स्कूल नही मिल पाई है और अब वो उसे बदलना चाहते है । तो ऐसे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है जिसमे स्कूल बदलने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है ।

डीएलएड व बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को 10 दिन में आवंटित स्कूल में कार्यग्रहण करना होगा। एडीईओ प्रदीप पंचौली ने बताया कि जिन प्रशिक्षणार्थियों को असुविधाजनक स्कूल आवंटित हुआ है और वे परिवर्तन करवाना चाहते हैं, तो अपनी परिवेदना डीईओ(DEO) कार्यालय में ऑनलाइन मय आवंटन पत्र एवं स्वयं की आईडी के साथ स्कूल आवंटन के 10 दिन के भीतर दे सकते हैं।

आप अपने ब्लॉक के DEO की ऑफिस में अगर अपनी परिवेदन बताएंगे तो आपकी स्कूल बदल जायेगी

कुछ हिंदी माध्यम के से विद्यार्थी है जिन्होंने गलती से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों को भर दिया था और उन्हें अब महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम की स्कूल आवंटित हो गई है । अगर नियमो के अनुसार देखे तो हिंदी माध्यम का छात्र केवल हिंदी माध्यम की स्कूल में ही इंटर्नशिप कर सकता है

Leave a Comment