1. राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा स्कूल व्याख्याता एवं अन्य परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 11 अक्टूबर 2022 से किया जा रहा है. जिसमें बी. एड अतिम वर्ष एवं बी.ए. बी.एड/बी.एस.सी. बी.एड. अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. परन्तु केवल वहीं अभ्यार्थी उक्त परीक्षा हेतु योग्य है जिनका अर्हता परीक्षा का परिणाम 10 अक्टूबर, 2022 से पूर्व घोषित हो जायेगा अंत विद्यार्थियों के भविष्य को मध्यनजर रखते हुए राजस्थान के सभी विश्वविद्यालय 10 अक्टूबर 2022 से पूर्व परीक्षा परिणाम घोषित करने हेतु प्रयासरत है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थीयों के हितार्थ आपसे सहयोग अपेक्षित है।
Join B.Ed. Telegram Group : Click
2. सभी महाविद्यालयों को परीक्षक पैनल भेजा जा चुका है परन्तु अभी तक कई महाविद्यालयों द्वारा बाह्य परीक्षक से सम्पर्क नहीं किया गया है, अतः आपसे निवेदन है कि बाह्य परीक्षक से सम्पर्क कर अंतिम पाव योजना की तिथि 8 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित करके comnamail.com पर दिनांक 26.09.2022 को सांय 6 बजे तक भिजवाया जाना सुनिश्चित करें एवं 6 अक्टूबर 2022 तक मार्क्स ऑनलाईन फीड करवाकर हार्डकॉपी अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय की गोपनीय शाखा में जमा करवायें।
3. सभी महाविद्यालय, आंतरिक मूल्यांकन के अंक दिनांक 30 सितम्बर, 2022 तक ऑनलाईन फीड करवाकर हार्डकॉपी गोपनीय शाखा में जमा करवाना सुनिश्चित करवाये ताकि परिणाम समय पर जारी करवाया जा सrajasthan bed student
4. दिनांक 27.09.2022 एवं 28.09.2022 को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दौरान केवल राजकीय विद्यालयों में अवकाश है इस दौरान निजी विद्यालयों में अंतिम पाठ योजना का आयोजन करवाया जा सकता है।
5. बाह्य परीक्षक से सम्पर्क करने एवं अक्टूबर 2022 तक परीक्षा तिथि निर्धारण के संबंध में किसी तरह की समस्या होने पर अविलम्ब coordinatorbed 2022.com पर सूचित
करें।
अत विद्यार्थीयों के हितार्थ परीक्षा परिणाम समय पर जारी करवाने हेतु आप सभी से सहयोग अपेक्षित है।
