बृज यूनिवर्सिटी बीएड, बीएससी बीएड और बीए बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर

समस्त बी.एड., बी.ए.बी.एड. व बी.एस.सी.बी.एड. महाविद्यालय, जिला – भरतपुर एवं धौलपुर।

विषय:- सत्र 2022 2023 में नव प्रवेशित बी. एड., बी.ए.बी.एड. व बी.एस.सी. बी.एड के छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं पात्रता आवेदन पत्रों को जमा कराने बाबत्।

बृज यूनिवर्सिटी बीएड, बीएससी बीएड और बीए बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर
बृज यूनिवर्सिटी बीएड, बीएससी बीएड और बीए बीएड छात्रों के लिए बड़ी खबर



उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि सत्र 2022 2023 में नव प्रवेशित बी.एड. / बी.ए.बी.एड. बी.एस.सी.बी.एड. के छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं पात्रता आवेदन पत्रों को 10 वीं, 12 वीं एवं स्नातक परीक्षा की मूल अंक तालिका एवं प्रवजन प्रमाणपत्र के साथ विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा (कक्ष सं. 14, भूतल) में दिनांक 27.01.2023 से 10.02.2023 तक अनिवार्य रूप से निर्धारित शुल्क नामांकन हेतु रू० 240 /- एवं पात्रता हेतु 240 /- कुल शुल्क 480रू /- आवेदन के साथ नामांकन करने हेतु जमा करावें। साथ ही कॉलेज वाइज सभी छात्र-छात्राओं की आवेदनानुसार विस्तृत समेकित सूची भी हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी के साथ जमा करावें

आप सभी से निवेदन है कि दी गई समय सीमा की आवयशक रूप से पालना किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment