सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुसखबरी आ गई है । सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल और si के पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसकी जानकारी आपको नीचे इस पोस्ट में दी गई है।
BSF Head Constable And SI Eligibility 2022
भारतीय सीमा सुरक्षा बल में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है इन सब के लिए योग्यताएं अलग अलग रखी है
हेड कांस्टेबल के लिए 12 वी पास किसी भी विषय में है तो वह आवेदन कर सकता है
इसके अलावा SI स्टेनो के लिए 12 वी के साथ कंप्यूटर स्किल होनी चाहिए
इसके साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग स्किल में भी दक्ष होना चहिए
BSF Head Constable And SI Age Limit 2022
सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल और si बनने के लिए आपकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित वर्गो को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है
BSF Head Constable And SI Fees 2022
सामान्य तथा OBC वर्ग के लिए आवेदन करने की फीस 100 रुपए रखी गई है
और बाकी सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क नही है यानी निशुल्क है
BSF Head Constable And SI Total Vacancy 2022
भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने कुल 323 पदो के लिए आवेदन मांगे है । जिसमे से कांस्टेबल के 312 और 11 पद SI के लिए है।
BSF Head Constable And SI Form Last Date 2022
बीएसएफ में आवेदन करने की अतिम तिथि 6 सितम्बर 2022 रखी गई है