CET (Graduation Level) 2022 : Press Note

समान पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तर आयोजित की जा रही है : – 2022 निम्न भर्तीयों के लिए

1. प्लाटून कमांडर,

2. जिलेदार

3. पटवारी

4. कनिष्ठ लेखाकार

5. तहसील राजस्व लेखाकार

6. पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)

7. पर्यवेक्षक

8. उप-जेलर

9. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II

उक्त पदों हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के पश्चात ही भर्ती की आगामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21.10.2022 है। अंतिम तिथि समाप्ति के पश्चात् इन पदों की भर्तियों में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास इन भर्तियों में सम्मिलित होने का कोई असर नहीं रहेगा।

Leave a Comment