केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पाता परीक्षा (सीटी) के 16 संस्करण की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन मोड में दिसम्बर 2022 मे जनवरी 20023 के बीच आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र पर परीक्षा की सटीक तारीख की सूचना दी जाएगी। विस्तृत सूचना दिन जिसमें परीक्षा पक्षापाता मानदंड परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण टीईटी की आधिकारिक http://net.nic.in शीघ्र ही उपलब्ध होगा और इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि उपर्युक्त वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड करे और आदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़े उम्मीदवारों को केवल सीटीईटी यानी hdpictet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अनलाइन क्रिया 31-10-2022 (सोमवार) से होगी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम 24-11-2022 (गुरुवार) 2350 बजे एक है। 25.11.2022 (शुक्रवार तक 10:30 बजे से पहले किया जा सकता है।
केंद्रीय शिक्षक पदसम्बर 2022 के लिए आवेदन
निम्नानुसार है:
पेपर या पेपर दोन पेपर और पै॥
श्रेणी
एससी/एसटी/
रुपये 1000/
900/
रूपये 1200/
रुपये 600/
उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि परीक्षा शहर में क्षमता की उपलब्धता के अनुसार, उनको परीक्षा के शहर का विकल्प केवरते समय पहले आओ पहले पाओ आधार पर उ होगा। जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान को देंगे उनको पहले आओ पहले पाओ आधार पर उस विशेष शहर में उपलब्धता के अनुसार परीक्षा के शहर कटन किया जाएगा। किसी विशेष शहर में कुल क्षमता भी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। आवेदन पत्र भरते समय या परीक्षा शुल्क भुगतान करते समय शुल्क पोर्टल पर होने के दौरान यदि किसी विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान से रद्द करने का दिया जाएगा। यदि कोई
Tahine+91-11-2357742224001122224
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
CENTRAL CARE OF SECONDARY EDUCATION
150
उम्मीदवार भुगतान को रद कर देता है, सो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में पूरा कर दिया जाएगा और की इस परीक्षा के लिए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी भी दशा में परीक्षा के शहर में परिवर्तन के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया
उम्मीदवार कृपया यह भी ध्यान रखें कि दिन भरते समय किसी विशेष शहर में कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है तो उम्मीदवार को उस विशेष शहर में परीक्षा केंद्र के आवंटन के लिए करने का अधिकार नहीं है और इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। अतः आवेदकों को मलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना अपनी आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें
