तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लेवल-2 के पद बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। भर्ती में लेवल-2 के पद बढ़ाए जा सकते हैं। हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने तृतीय से द्वितीय श्रेणी में शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के बाद लेवल-2 के पद रिक्त होंगे। इन पदों को भर्ती में बढ़ाया जा सकता है। यही कारण है कि शिक्षा विभाग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना ‘भेजने में देरी कर रहा है। हाल ही शिक्षा विभाग ने डीपीसी प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के संशोधित सेवा नियमों के तहत एक वर्षीय एडिशनल डिग्री धारकों की पदोन्नति पर रोक लगा दी थी। इससे प्रभावित हुए शिक्षक कोर्ट चले गए थे। इसके कारण डीपीसी प्रक्रिया अटकी हुई थी।

