JNVU BA BSc BCom Supplementary form 2022

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के (JNVU पाठ्यक्रम) वर्ष 2022 की आयोज्य पूरक परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले केवल बी.ए./ बी.ए. ऑनर्स (केवल Subsidiary Subject ) / बी.कॉम. / बी.एससी. / बीएससी (गृहविज्ञान) / बीसी.ए./बी.बी.ए.एलएल. बी (अंतिम वर्ष) के विद्यार्थी (स्वयंपाठी / भूतपूर्व एवं नियमित) जिनके अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में पूरक परीक्षा आई है को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की वर्ष 2022 की पूरक परीक्षाएँ नवम्बर माह में आरम्भ होनी प्रस्तावित है इस हेतु अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर दिनांक 12.10.2022 की शाम से भर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन आवेदन करने की तिथियों निम्नानुसार होगी शुल्क के साथ

JNVU BSc final year supplementary form 2022, JNVU BA final year supplementary form 2022, JNVU Bcom final year supplementary form 2022,

Name of UniversityJay Narayan Vyas University Jodhpur
Article categorySupplementary form 2022
CourseUnder graduation
ClassBA BSc BCom
Supplementary form last date22 October
Supplementary form last date with late fees29 October
JNVU Telegram groupJoin
JNU official websiteClick
JNVU supplementary form linkClick
JNVU supplementary form NoticeClick

JNVU supplementary exam date 2022

जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में बीए बीएससी बीकॉम सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म शुरू हो चुके हैं तो सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म भरने के बाद नवंबर के प्रथम सप्ताह से सप्लीमेंट्री के एग्जाम शुरु करवा दिए जाएंगे और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक आप का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा और प्रवेश पत्र भी अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे आप निरंतर हमारे से जुड़े रहिए अगली जानकारी आपको सबसे पहले हमारे पास मिलेगी

परीक्षा शुल्क चालान में अंकित खाते में बैंक ऑफ बड़ौदा / आई.सी.आई.सी.आई बैंक की राजस्थान की किसी भी Core Banking Solution (CBS) शाखा एवं नेट बैंकिंग (डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड) से जमा करवा सकते हैं आवेदक आवेदन की प्रिन्ट प्रति (Hard Copy) आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित संकाय / महाविद्यालय में परीक्षा शुल्क जमा कराने के पाँच दिवस के भीतर जमा करायेंगे। उसके बाद आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Important Notes

नोट- 1. जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन किया है वे पुनर्मूल्यांकन परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना वर्तमान परिणामानुसार अपना परीक्षा आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें।

2. उक्त पूरक परीक्षा में वर्ष 2022 की परीक्षा में सम्मिलित अंतिम वर्ष के छात्र ही आवेदन कर सकेंगें। अंतिम वर्ष के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के छात्र पूरक परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करें।

3. सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य महोदय को सूचित किया जाता है कि पूरक परीक्षा आवेदनों को ऑनलाईन सत्यापित एवं प्रमाणित कर के 05 नवम्बर, 2022 तक परीक्षा शाखा में जमा करवायेंगें। यदि आवेदन की हार्ड कॉपी 05 नवम्बर, 2022 तक जमा नहीं होती है तो इस कारण से परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रहता है तो उसके लिए परीक्षार्थी स्वयं एवं प्राचार्य जिम्मेवार होगें ।

4. सभी नियमित / भूतपूर्व परीक्षार्थी अपने पूरक परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सम्बन्धित संकाय/ महाविद्यालय में जमा करवायेंगें तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपने पूरक परीक्षा आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी पूर्व में मुख्य परीक्षा के परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जहां जमा करवायी थी उसी संकाय/ महाविद्यालय में जमा करवायेगें।

सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता हैकि वे नवीनतम जानकारी की सूचना हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.jnvu.edu.in का निरन्तर अवलोकन करते रहें।

Leave a Comment