Jnvu bsc bed exam date 2022, jnvu ba bed exam date 2022, jnvu bed 1st year exam date 2022,
जेएनवीयू पाठ्यक्रम से वर्ष 2022 की बीएड प्रथम वर्ष एवं बीए बीएड एवं बीएससी बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 7 अक्टूबर से होना प्रस्तावित है। इसी तरह बीए बीएड एवं बीएससी बीएड प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 8 अक्टूबर से शुरू होनी है। इसकी समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
इनके प्रवेश पत्र नियत समय पर ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि परीक्षा समयावधि प्रति प्रश्न-पत्र 1.30 घंटे ( डेढ़ घंटा) होगी प्रश्न पत्र हल करने के दिशा निर्देश विवि की बेवसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों के लिए ये दिशा निर्देश प्रवेश-पत्र के साथ भी दर्शाए गए हैं।
Join Telegram group : Click

बीएससीबीएड में फेल विद्यार्थी को प्रैक्टिकल दुबारा देनी पड़ती हैं क्या
nhi