JNVU B.Sc.B.Ed. Practical Exam 2022 | जेएनवीयू बीएससी बीएड प्रायोगिक परीक्षाएं 2022 शुरू

jnvu bsc bed practical exam 2022 : जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में संचालित 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की प्रायोगिक परीक्षाएं 2022 शुरू होने वाली है इसकी तिथि जारी कर चुकी है यूनिवर्सिटी आपको 4 ईयर B.Ed इंटीग्रेटेड कोर्स के प्रैक्टिकल एग्जाम की पूरी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है इसलिए इसलिए को पूरा का पूरा ध्यान से जरूर पढ़ना ताकि आपका कोई भी डाउट नहीं बच पाएगा| jnvu ba bed exam date 2022, jnvu bsc bed exam date 2022, jnvu bsc bed 1st year practical exam 2022, jnvu bsc bed 2nd year practical exam 2022, jnvu ba bed 1st year exam date 2022, jnvu bsc bed time table 2022, jnvu ba bed time table 2022,

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में बीएससी B.Ed की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 8 सितंबर 2022 से शुरू होने वाली है 8 सितंबर से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होगी लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी विद्यार्थियों के 8 सितंबर को ही प्रायोगिक परीक्षाएं होगी प्रायोगिक परीक्षाएं सभी कॉलेजों में अलग-अलग दिन होती है 8 सितंबर से शुरू होगी और हो सकता है आपकी कॉलेज में 10 सितंबर की हो या फिर 15 सितंबर को भी हो सकती है 8 सितंबर से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी तो आप अपनी तैयारी जारी रखें 8 सितंबर के बाद आपकी कॉलेज का कभी भी नंबर आ सकता है जो कि 8 तारीख को काफी कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगी

JNVU B.Sc. B.Ed. Practical Exam Pattern 2022

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में पिछले वर्ष प्रायोगिक परीक्षाएं सिर्फ फाइल और वाइवा के आधार पर हुई थी लेकिन इस बार आप की प्रायोगिक परीक्षाएं जो कोरोना काल से पहले होती थी उसी तरह होने वाली है लेकिन कोरोना काल से पहले प्रायोगिक परीक्षा का समय 5 घंटे होता था लेकिन इस बार आप की प्रायोगिक परीक्षाओं का समय 3 घंटे कर दिया गया है कि आपको 3 घंटे में अपनी प्रायोगिक परीक्षा को पूरा करना होगा| इस बार प्रायोगिक परीक्षा में आपका वाइवा होगा और आपको प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल करके भी दिखाना होगा जिस तरह आपने कॉपी में अपने प्रैक्टिकल लिखते थे और उसके अनुसार प्रैक्टिकल करके एग्जामिनर को दिखाते थे उसी प्रकार आप की प्रायोगिक परीक्षाएं इस बार होने वाली है लेकिन प्रायोगिक परीक्षा का समय आपके 3 घंटे ही रहने वाला है

JNVU B.Sc.B.Ed. & BA B.Ed. Exam Date 2022

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड और बीए बीएड की मुख्य परीक्षाएं प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद ही होगी अभी सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षाएं होगी जब फाइनल ईयर की परीक्षाएं समाप्त हो जाएगी उसके बाद बीएससी B.Ed एंड b.a. B.Ed फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर थर्ड ईयर की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं लगभग सितंबर के लास्ट में पूरी हो जाएगी तो बाकी की कक्षाओं की परीक्षाएं भी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक शुरू हो जाएगी और 20 सितंबर तक का टाइम टेबल जारी किया जाएगा टाइम टेबल जारी होते ही आपको सबसे पहले हमारे टेलीग्राम ग्रुप में उपलब्ध करवा दिया जाएगा ग्रुप की लिंक आपको नीचे उस पर क्लिक करके आप हमारे ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हो

Important links

Name of UniversityJay Narayan Vyas University Jodhpur
CourseIntegrated B.Ed
ClassBSc bed and BA bed
Official websiteClick
JNVU Telegram groupJoin
BSc bed / BA bed Telegram groupJoin

Leave a Comment