JNVU Election 2022 | JNVU चुनाव 2022 मे कोन भाग ले सकता है ?

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
( अकादमिक शाखा)
दिनांक: 13/08/2022
अधिसूचना

सिन्डीकेट बैठक निर्णय संख्या एस 5/2022 दिनांक 13.8.2022 के अनुसार
वर्तमान विशेष परिस्तिथियों में एदत्द्वारा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के छात्र संघ चुनाव
2022 में निम्नलिखित अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे:-

jnvu election 2022,jnvu,jnvu election,jnvu news,jnvu update,jnvu jodhpur,moti jodha jnvu,harendra choudhary jnvu,jnvu election date,jnvu news today,jnvu jodhpur election 2022,jnvu election news,jnvu election jodhpur,ravindra shing bhati jnvu,moti singh jodha jnvu,arun bhakar jnvu,jnvu election result,arvind singh bhati jnvu,arvind shing bhati jnvu,jnvu 2022,rajveer shing banta jnvu,jnvu latest news,jnvu live update,jnvu result,jnvu chunav

स्नातकोत्तर एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम
समस्त स्रातकोत्तर विभागों में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में अध्यनरत सभी विद्यार्थी एवं स्रातकोत्तर (कला
एवं वाणिज्य संकाय) के प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशित अभ्यर्थी तथा समस्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में
प्रवेशित अभ्यर्थी छात्र संघ चुनाव में भाग ले सकेंगे।

स्नातक पाठ्यक्रम
प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा प्रथम वर्ष ऑनर्स (2021-22) में जो भी नियमित विद्यार्थी है व जिन्होंने परीक्षा देकर आगामी कक्षा में कन्टीन्यूटी फार्म भरकर निर्धारित तिथि तक शुल्क अदा किया है एवं प्रथम वर्ष 2022-23 के प्रवेशित सभी विद्यार्थी छात्र संघ चुनाव में भाग ले सकेंगे।

त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थी जिन्होंने 2021-22 में परीक्षा देकर आगामी कक्षा में कन्टीन्यूटी फार्म भरकर निर्धारित तिथि तक शुल्क अदा किया वे छात्र संघ चुनाव में भाग ले सकेंगे।

    पंच वर्षीय विधि पाठ्यक्रमों में नियमित अध्यनरत समस्त विद्यार्थी छात्र संघ चुनाव में भाग ले सकेंगे।

    वर्तमान में पी.- एचडी. की उपाधि लिए पंजीकृत समस्त शोधार्थी व एम.पी.ई.टी 2021 में उत्तीर्ण होकर पी.-एचडी. पूर्व कोर्स वर्क में प्रवेशित (जिन्होंने कोर्स वर्क का शुल्क रुपए दस हजार अदा किये हो) अभ्यर्थी केवल शोध प्रतिनिधि के लिए मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे एवं केवल शोध प्रतिनिधि पद के लिए चुनाव भी लड़ सकेंगे।

    दो वर्षीय बी. एड. पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

    स्पेशल बी.एड. पाठ्यक्रम में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी तथा स्नातकोत्तर डिप्लोमा (स्पेशल) के पंजीकृत विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें

    नोट:-
    (क) स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी यदि चुनाव लड़ते है तो नियमानुसार उन्हें सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत होना अनिवार्य होगा। यदि वह 2022-23 में किसी भी कारण विश्वविद्यालय का नियमित विद्यार्थी नहीं रहता है तो छात्र संघ में उसका पद स्वतः समाप्त हो जायेगा।
    (ख) यदि कोई विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव लड़ता है एवं उसका परीक्षा परिणाम अभी लंबित है तथा वह विद्यार्थी उस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है तो जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के संविधान के अनुसार उसका पद स्वतः ही समाप्त हो जायेगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को नामांकन पत्र के साथ उपर्युक्त आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
    कुलसचिव

    jnvu 2022

    Leave a Comment