जोधपुर | जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं 17 नवंबर से होंगी। एमए / एमएससी / एमकॉम / एमबीए (CMAT/ FS/T&H / Executive) चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 नवंबर से होगी। इसकी विस्तृत संशोधित समय सारिणी विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि परीक्षा समयावधि प्रति प्रश्न पत्र 1.30 घंटे (डेढ घंटा) होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के दिशा निर्देश विवि की बेवसाइट www.jnvu.edu.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थियों के लिए ये दिशा निर्देश प्रवेश-पत्र के साथ भी दर्शित किए गए हैं। केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं, जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन की हार्डकापी (प्रिंट कॉपी) संबंधित संग्रहण केंद्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन प्रसारित एवं सत्यापित करवाई है।
Name Of University | JNVU |
JNVU Telegram Group | Join |
