JNVU Paper Out 2022 | कुलपति ने पेपर आउट मान FIR करवाई,

 

कुलपति ने पेपर आउट मान FIR करवाई, पर सीक्रेसी को साफ बताया

मंत्री बोले- शाखा व परीक्षा समन्वयक दोषी

मुंबई से लौटे कुलपति ने जांच कमेटी बनाई, जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, 

एबीवीपी ने प्रदर्शन किया, केंद्रीय कार्यालय बंद करवाया



जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में लगातार दो दिन बीए के पेपर आउट होने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। 25 मई को बीए सैकंड ईयर के इतिहास का पेपर परीक्षा से आधा घंटे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके अगले दिन गुरुवार को बीए फ़र्स्ट ईयर के इतिहास का पेपर भी परीक्षा से पहले वायरल हो गया। इसके बावजूद दोनों दिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिम्मेदार तो पेपर आउट होने की बात से भी इंकार करते रहे। इस बीच शुक्रवार को मुंबई से लौटे कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी। यानी विश्वविद्यालय ने स्वीकार कर लिया कि पेपर आउट हुआ है। कुलपति ने एक कमेटी का भी गठन किया। कुलपति जिम्मेदारों को बचाते हुए भी नजर आए, उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग और गोपनीय शाखा परीक्षाओं के पेपर की गोपनीयता का पूरा ध्यान रख रहे हैं। जबकि प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने गोपनीय शाखा के प्रभारी व समन्वयक को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की बात कही।

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परीक्षा ने पेपर आउट होने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पहले केंद्रीय कार्यालय बंद करवाया, फिर और कुलसचिव का घेराव किया। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक व गोपनीय शाखा के प्रभारी को हटाने की मांग की। एबीवीपी ने पेपर आउट होने का दावा करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को इसके स्क्रीन शॉट भी दिखाए। वहीं कुलपति की ओर से बनाई गई कमेटी में दो सिंडीकेट सदस्य और चीफ प्रोक्टर को भी शामिल किया गया है। कमेटी मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जॉइन jnvu टेलीग्राम ग्रुप :- क्लिक 


अब फ्लाइंग स्क्वायड और वीक्षकों को भी कड़ा संदेश- औचक निरीक्षण बढ़ाएं, मुस्तैद रहें

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर और मुस्तैदी के साथ वीक्षकों को काम करने के निर्देश दिए गए हैं। कुलपति ने परीक्षाओं के दौरान केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने वाली सभी फ्लाइंग स्क्वायड को निगरानी बढ़ाने को कहा। साथ ही विवि के शिक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किया गया है। वहीं प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों के वीक्षकों की जानकारी परीक्षा आरंभ होने के बीस मिनट बाद ही नियमित रूप से प्राप्त की जा रही है। वहीं कुलपति जिम्मेदारों को बचाते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग और गोपनीय शाखा परीक्षाओं के पेपर की गोपनीयता का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

बड़ा सवाल }पेपर आउट होना माना तो परीक्षाएं रद्द क्यों नहीं, जिम्मेदारी कब तय करेंगे?

{जब विश्वविद्यालय ने मान लिया कि सोशल मीडिया पर दो पेपर वायरल हुए तो पेपर रद्द क्यों नहीं किए गए?

{परीक्षा के पेपर पहुंचाने व उनकी निगरानी की जिम्मेदारी गोपनीय शाखा की होती है? गोपनीय शाखा प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं।

{परीक्षा आयोजन का पूरा जिम्मा परीक्षा समन्वयक का होता है, लेकिन उनसे भी इस संबंध में कुछ नहीं पूछा गया।

जेएनवीयू में परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले को लेकर एबीवीपी की ओर से केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महानगर मंत्री कैलाश प्रजापत व विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सचिन राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कुलसचिव गोमती शर्मा, एफए मंगलाराम विश्नोई व परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा के समक्ष प्रदर्शन किया और कुलसचिव से परीक्षा नियंत्रक व गोपनीय शाखा प्रभारी को हटाने की मांग की। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक व सचिव राजपुरोहित के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई।

दिखावटी एक्शन में JNVU2 दिन पेपर आउट हुए, तीसरे दिन जागे

इधर, एबीवीपी ने रजिस्ट्रार को घेरा, कहा- नियंत्रक व गोपनीय शाखा के प्रभारी को हटाए

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे

 मुंबई से आते ही बैठक लेकर कमेटी गठित कर दी है, जांच करने के बाद ही कोई कार्रवाई कर पाएंगे। मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा चुकी है। कमेटी शीघ्र ही जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, उसके आधार पर ही कार्रवाई तय होगी। – प्रो. केएल श्रीवास्तव, कुलपति जेएनवीयू

पेपर लीक हुआ तो समन्वयक व गोपनीय शाखा जिम्मेदार

 इस संबंध में मैंने जेएनवीयू कुलपति से बात कर ली है। दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। पेपर यदि लीक हुआ है तो गोपनीय शाखा के प्रभारी व परीक्षा समन्वयक निश्चित रूप से जिम्मेदार है। जांच व कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। – राजेंद्र सिंह यादव, उच्च शिक्षामंत्री


jnvu ba paper out 2022
jnvu exam 2022
jnvu paper leak
jnvu news today


Leave a Comment