MDSU B.Ed. Exam Form 2022 | MDSU B.Sc.B.Ed. & BA B.Ed. Exam Form 2022

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर
विज्ञप्ति सं. 63
क्रमांक: एफ () / परीक्षा / मदसविवि/2022/73227
दिनांक: 02.08.2022
विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2022 शिक्षा संकाय के निम्नलिखित परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु जारी विज्ञप्ति सं. 55 दिनांक: 7–6-22 विज्ञप्ति संख्या 56 दिनांक 15.6.22 के क्रम में सूचित किया जाता है कि बेवसाइट www.mdsuexam.org तथा www.mdsuexam.net पर ऑनलाइन प्रक्रिया से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि निम्न तालिका अनुसार बढ़ाई जाती है।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित समय सीमा में अपने परीक्षा आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें। आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी अपने घर पर रहते हुए उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑन लाईन आवेदन कर सकते है तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेटबैंकिग के माध्यम से घर पर रह कर ही किया जा सकता है। आवेदन पत्र ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरे जाने की भी व्यवस्था है

कक्षापरीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क सहित
For Regular and Ex-Students
B.Ed., B.Ed-HI, B.Ed-MR/ ID (AII)
B.Ed. (RIE only)
B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. (RIE only)
04.08.2022 से 07.08.2022
उपरोक्त वर्णित सभी परीक्षाओं के आवेदन पत्र की विश्वविद्यालय प्रति मय सभी संलग्नकों के जॉच पश्चात् एवं महाविद्यालय / विभाग द्वारा अग्रेषित करवाकर विश्वविद्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि (आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी द्वारा स्वयं विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा
करानी होगी)
10-08-22
Join B.Ed. Telegram GroupClick
  • उपरोक्त वर्णित कक्षाओं के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के आवेदन पत्र भरने हेतु सूचना वैबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।

  • विस्तृत जानकारी के लिए वैबसाईट पर उपलब्ध आवेदन-पत्र भरने संबंधी निर्देश का अवलोकन करें।

  • शेष नियम व दिशा निर्देश उपरोक्त पूर्व में जारी विज्ञप्ति सं. 55 दिनांक 07.06.2022 के अनुसार रहेंगे |

  • अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा सम्बन्धी जानकारी के लिए वैबसाईट mdsuexam.org तथा
    mdsuexam.net का निरन्तर अवलोकन करें तथा इसके अतिरिक्त कार्यालय समय में प्रातः 09.00 से सायं 6.00
    के बीच हैल्प लाइन नम्बर 9460713224 एवं 9587616952 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है
  • रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निम्न को प्रेषित है-समस्त विभागाध्यक्ष, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय एवं समस्त प्राचार्य – सम्बद्ध महाविद्यालय को प्रेषित कर लेख है कि:-

    परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र पूर्ण रूप से एवं सही भरे गयें है, इस आशय की जांच करने के पश्चात परीक्षा
    आवेदन पत्र को अग्रेषित करने का श्रम करें।

  • छात्र द्वारा आवेदन करने में त्रुटि हो जाने के बाद तथा शुल्क भी जमा करवा देने के पश्चात् छपे हुए आवेदन पत्र में
    सम्बंधित महाविद्यालय / केन्द्र को संशोधन करने हेतु अधिकृत किया जाता है। महाविद्यालय / केन्द्र छात्र के दस्तावेजों
    को देखकर व पूर्णतः संतुष्ट होने पर संशोधन पर हस्ताक्षर व मोहर लगाकर संशोधित आवेदन पत्र (एक्जाम फॉर्म की
    हार्ड कॉपी) मय छात्र के प्रार्थना पत्र के विश्वविद्यालय को अग्रेषित करेंगे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय / केन्द्र के
    पैनल पर संशोधन करने की सुविधा रहेगी अतः महाविद्यालय / केन्द्र को ऑनलाइन संशोधन भी करना आवश्यक
    होगा।
Name Of UniversityMDSU Ajmer
CourseB.Ed.
Official WebsiteClick
Official Notice Click

Leave a Comment