
बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड, II, III एवं IV परीक्षा, 2022 के आंतरिक मूल्यांकन एवं बाह्य मूल्यांकन के अंक ऑनलाईन भिजवाने बाबत्।
महोदय/ महोदया,
उपरोक्त विषयान्तर्गत सूचित कर लेख है कि इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा समस्त बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड II, III एवं IV परीक्षा, 2022 के आन्तरिक मूल्यांकन एवं बाह्य मूल्यांकन के अंक ऑनलाईन मंगवाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए आप अपने महाविद्यालय के पोर्टल पर दिनांक 10.12.2022 तक आपके महाविद्यालय में बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड., II, III एवं IV परीक्षा, 2022 के अध्ययनरत समस्त परीक्षार्थियों के आन्तरिक मूल्यांकन एवं बाह्य मूल्यांकन के अंक भिजवाये जाने का श्रम करें इसके पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी के ऑफ लाईन (व्यक्तिगत एवं डाक से) प्राप्तांकों को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अतः आप आवश्यक रूप से दिनांक 10.12.2022 तक आपके महाविद्यालय के बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड I, II, III एवं IV परीक्षा, 2022 के समस्त परीक्षार्थियों के आन्तरिक मूल्यांकन एवं बाह्य मूल्यांकन के अंक ऑनलाईन भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पोर्टल पर अपलोड किए गए अंकों की एक प्रति दिनांक 15.12.2022 तक विश्वविद्यालय के गोपनीय द्वितीय अनुभाग में उपलब्ध करावें।