MDSU Supplementary Form 2022 BA BSc BCom LLB Supplementary Form 2022

विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली निम्नलिखित तालिका में वर्णित परीक्षाओं में जो अन्य पूरक परीक्षा योग्य घोषित हुए हैं उनकी पूरक परीक्षाएं आयोजित किया जाना अपेक्षित है पूरक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के लिए ऑन लाईन आवेदन पत्र निम्न कार्यक्रमानुसार ई-मित्र कियोस्क एवं ऑनलाइन भरे जा सकेंगे इस बाबत अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.mduexam.org. पर उपलब्ध रहेगी। इस सम्बन्ध में अन्तिम तिथियों निम्न प्रकार है

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आरम्भ होने की तिथि 02.11.2022 बुधवार है तथा अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 है।

नोट

(1) जो अभ्यर्थी अनिवार्य विषय / विषयों में पार्ट तृतीय की परीक्षा के साथ अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क की राशि रूपये 610 /- उपरोक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त जमा करानी होगी।

(2) परीक्षा परिणाम में देरी के कारण जो अभ्यर्थी पूरक परीक्षा योग्य घोषित होते हैं ऐसे अभ्यर्थी परिणाम घोषित होने के 10 (दस) दिवस में किन्तु परीक्षा आरम्भ होने की तिथि से पूर्व बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को छपे हुये (pre printed) आवेदन पत्र मैनुअली (ऑफलाईन प्रक्रिया से) विश्वविद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर भरने होंगे।

(3) वर्ष 2022 की पूरक परीक्षा हेतु अगलिखित प्रकार के छात्रों को भी परीक्षा में प्रविष्ठ होने की विशेष अनुमति प्रदान की जाती है ऐसे छात्र जिनका मुख्य परीक्षा 2021 का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम मुख्य परीक्षा 2022 के प्रारम्भ होने की दिनांक के पश्चात घोषित हुआ है एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणामस्वरूप अनुत्तीर्ण से पूरक घोषित हुए परन्तु वे पूरक प्रश्न पत्र में मुख्य परीक्षा 20022 में प्रविष्ठ नहीं हो पाये उन्हें भी पूरक परीक्षा 2021 में प्रविष्ठ होने के लिए परीक्षा 2021 को पुनर्मूल्यांकन की अंकतालिका की प्रति पुनर्मूल्यांकन पत्र की छायाप्रति सहित प्रार्थना पत्र पूरक परीक्षा आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। यदि छात्र अपनी पुनर्मूल्यांकन परिणाम की फोटो प्रति के साथ आवेदन नहीं करते हैं तो छात्रों का परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र का होगा इन अभ्यर्थियों को पूरक परीक्षा हेतु छये हुये (pre printed) आवेदन पत्र मैनुअली (ऑफलाईन प्रक्रिया विद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर भरने होंगे।

(4) पूरक परीक्षा 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना प्रारंभ होने की तिथि से पूर्व जिन अभ्यर्थियों का पुनर्मूल्यांकन 2021 का परीक्षा परिणाम पूरक घोषित होता है तो वे पूरक परीक्षा हेतु योग्य होंगे ऐसे अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। (5) के अभ्यर्थी जिनका पुनमूल्यांकन 2022 का परिणाम पूरक परीक्षा 2022 के आनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि के पश्चात् आया है ऐसे अभ्यर्थी पूरक परीक्षा 2022 प्रारंभ होने से पूर्व व्यक्तिशः विश्वविद्यालय के परीक्षा अनुमान में सम्पर्क कर अपना पूरक परीक्षा 2022 हेतु मेनुअली (ऑफलाईन प्रक्रिया से) फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन करवाकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

(6) सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी प्राचायों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी सूचित किया जाता है कि यदि निश्चित दिनांक तक फार्म विश्वविद्यालय में प्रेषित नहीं किए जाते है या पात्रता नहीं होने पर भी परीक्षा फार्म प्रेषित किये जाते हैं तथा उन्हें परीक्षा में प्रविष्ठ करवा दिया जाता है तो समस्त जिम्मेदारी प्राचार्य एवं छात्र की होगी निर्धारित दिनांक के बाद भेजे गये परीक्षा कानी के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Mdsu bsc supplementary form 2022, mdsu ba supplementary form 2022,

Leave a Comment