MLSU NC To Regular Admission 2023

बी. ए. प्रथम वर्ष 2021-22 के स्वयंपाठी अभ्यर्थी जिन्होंने 48% अथवा अधिक अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनके लिए द्वितीय वर्ष में नियमित कक्षा में 20 सीटों की रिक्तता होने के कारण प्रवेश फॉर्म पुनः दिनांक 7.11.2022 से 9.11.2022 तक खोले जा रहे है।

Name Of UniversityMLSU Udaipur
CourseUG PG
Article CategoryAdmission
MLSU Telegram GroupJoin

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलियर को छोड़कर) के विद्यार्थी न्यूनतम उत्तीर्ण अंक पर प्रवेश के योग्य माने जाऐंगें वे दिनांक 9.11.2022 तक ऑनलाइन आवेदन करके प्रवेश आवेदन पत्र की हार्डकॉपी मय प्रथम वर्ष की अंकतालिका, नवीनतम जाति प्रमाण पत्र इत्यादि की सत्यापित फोटो प्रति सहित दिनांक 10.11.2022 सायं 3:00 बजे तक विद्यार्थी शाखा में जमा करावें । प्रवेश आवेदन पत्र की हार्डकॉपी महाविद्यालय में जमा कराने पर ही वरीयता सूची में सम्मिलित कर प्रवेश संबंधित कार्यवाही की जाएगी जिसकी वरीयता सूची दिनांक 10.11.2022 को विश्वविद्यालय वेबसाइट व महाविद्यालय सूचना पट्ट पर उपलब्ध रहेगी।

साथ ही यह सूचित किया जाता है कि पूर्व में जिन विद्यार्थियों ने स्वयंपाठी से नियमित होने के लिए आवेदन किया था परंतु किसी कारणवश फीस नहीं जमा करा सकें और प्रवेश से वंचित रह गए उनको भी इस नई वरीयता सूची में सम्मिलित किया जा रहा है। स्वयंपाठी से नियमित प्रवेश हेतु फीस दिनांक 12.11.2022 को रोकड़ शाखा की खिड़की नं. 5 पर प्रातः 11.00 से 1.00 बजे तक नगद जमा की जाएगी ।

रिक्त रही मात्र 20 सीटों पर प्रवेश वरीयता के आधार पर ही होगा।

प्रथम वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थियों को द्वितीय वर्ष नियमित विद्यार्थी के रूप मे सीटों एवं विषयों की रिक्तता. विषयों के वर्ग समूह तथा वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा तथा इस महाविद्यालय में अध्यापन किए जाने वाले वर्ग समूह के आवेदक ही आवेदन करें।

इसके पश्चात् किसी भी प्रकार के नियमित प्रवेश नहीं किए जाऐंगे।

अधिष्ठाता

Leave a Comment