MLSU BA BSc BCom Supplementary Form 2022| MLSU पूरक परीक्षा 2022 के आवेदन शुरू

MLSU BA BSc BCom के ऐसे ही जिनका कोई पेपर फाइनल ईयर में ड्यू रह गया है। या बैक आ गई तो ऐसे फेल छात्र पूरक परीक्षा का फॉर्म भरके इसी साल परीक्षा दे सकते है ।

MLSU ba final year supplementary form 2022, mlsu bsc final year supplementary form 2022, mlsu bcom final year supplementary form 2022, mlsu supplementry form 2022, mlsu supplementry form last date 2022,

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो सत्र 2022 को विभिन्न स्नातक तृतीय वर्ष 2022 की परीक्षाओं में पूरक घोषित हुए उनके दिनांक 07.10.2022 से 13.10.2022 तक ऑनलाईन पूरक परीक्षा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

समस्त अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन को डाउनलोड कर, मय आवश्यक दस्तावेज व निर्धारित शुल्क जमा करा मुद्रित प्रति संबंधित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से दिनांक 17.10.2022 तक जमा कराना सुनिरिचित करावें

ऐसे अभ्यर्थी जो पूनर्मूल्यांकन के पश्चात् पूरक घोषित होंगे, के आवेदन पृथक से भरवाये जाएंगे।

पूरक परीक्षा दिनांक 09.11.2022 से आरम्भ किया जाना प्रस्तावित है।

Supplementary Form Kya Hota Hai ? (पूरक परीक्षा क्या होती है )

BA BSC BCOM फाइनल ईयर के ऐसे छात्र जिनके कोई पेपर ड्यू रह गया है या बैक आ गई है तो वह पूरक परीक्षा के लिए आवेदन करके अपने एग्जाम इसी सत्र में दे सकता है

Leave a Comment