महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत बी०एड० परीक्षार्थी (जो कि किसी कारणवश अपनी मुख्य परीक्षा 2022 सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक किसी में भी अनुपस्थित रहा हो) हेतु विशेष परीक्षा फॉर्म निम्नानुसार प्रारम्भ किये जा रहे है
B.ED Special Examination (Theory and Practical both )
07.11.2022 से 13.11.2022
नोट उक्त अनुसार तिथियों में तिथि से अभिप्रायः प्रातः 12:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11:59 बजे समाप्त होने वाले समय से है।
1. परीक्षा फार्म भरने सम्बन्धी समस्या के लिए मोबाईल नं. 8290845992 एवं 8290845986 पर सम्पर्क करें। विस्तृत विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबवाईट www.msbrijuniversity.ac.in का अवलोकन करें परीक्षा फार्म सावधानी पूर्वक भरें परीक्षा से सम्बन्धित कतिपय नियम दिशा-निर्देश के परिशिष्ठ- ‘अ’ में देखें विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की हेण्डबुक के सम्बन्धित नियम / परिनियम / आर्डिनेन्स राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की वेबसाईट www.uniraj.ac.in पर उपलब्ध है, जो इस विश्वविद्यालय पर भी समान रूप में लागू है। 2. परीक्षार्थियों को अपना नाम हिन्दी एवं अग्रेंजी दोनों माध्यम में भरा जाना अनिवार्य है।
3. परीक्षा फार्म फिलिंग हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की बेबसाईट msbuexam.in पर उपलब्ध है।
(परीक्षा नियंत्रक)
