प्राचार्यगण,
समस्त बी.एड. महाविद्यालय,
भरतपुर एवं धौलपुर।
विषय बी.एड. पार्ट प्रथम एवं द्वितीय की प्रायोगिक परीक्षा बाबत
महोदय,
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि माननीय कुलपति महोदय के आदेश दिनांक 19.09.2022 की अनुपालना में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर की सत्र 2022 की बी. एड. पार्ट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (Practice of Teaching and Critical Understanding of ICT) की प्रायोगिक परीक्षाए फाईल / असाइन्मेंट के आधार पर आयोजित करवायी जायेगी।
अतः सभी छात्रो को सूचित किया जाता है कि आप अपने सभी बी.एड. पार्ट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की फाईल / असाइन्मेंट को अपने महाविद्यालय में दिनांक 22.09.2022 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।
प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षक की नियुक्ति विश्वविद्यालय द्वारा अतिशीघ्र कर दी जावेगी।
परीक्षा नियंत्रक
