MSBU BEd Revaluation Form 2022

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर से सम्बद्ध भरतपुर एवं धौलपुर जिलों के स्थित बी.एड. महाविद्यालयों में अध्ययनरत बी.एड. परीक्षार्थियों की के निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए पुर्नमूल्याकन परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन प्रक्रिया से वेबसाईट www.msbuexam.in एवं विश्वविद्यालय वेबसाई www.msbrijuniversity.ac.in से भरे जाने हेतु परीक्षा फार्म भरने हेतु निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है :-

बी.एड. पार्ट प्रथम एवं द्वितीय के पुर्नमूल्याकंन परीक्षा फार्म

14.11.2022 से 28.11.2022

नोट

1. उक्त अनुसार तिथियों में तिथि से अभिप्रायः प्रातः 12:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11:59 बजे समाप्त होने वाले समय से है।

2. परीक्षा फार्म भरने सम्बन्धी समस्या के लिए मोबाईल नं. 7880501766, 8172885663 पर सम्पर्क करें। विस्तृत विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबवाईट www.msbrijuniversity.ac.in का अवलोकन करें। परीक्षा फार्म सावधानी पूर्वक भरे परीक्षा से सम्बन्धित कतिपय नियम दिशा-निर्देश के परिशिष्ठ ‘अ’ में देखें विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की हेण्डबुक के सम्बन्धित नियम / परिनियम / आर्डिनेन्स राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की वेबसाईट www.uniraj.ac.in पर उपलब्ध है, जो इस विश्वविद्यालय पर भी समान रूप में लागू है।

Leave a Comment