माननीय कुलपति महोदय के निर्देशानुसार कला संकाय बी.ए. पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा एम.ए. उत्तरार्द्ध एवं पूर्वाद्ध (नियमित एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी) की प्रायोगिक परीक्षा 2022 तथा एम.ए. अंग्रेजी फाइनल Viva-Voce परीक्षा में किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे हो ऐसे परीक्षार्थी निम्न निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 30.09.2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.msbuexam.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेगें।