MSBU BA BSc BCom Supplementary Form 2022 शुरू

स्नातक पूरक परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र भरवाने सम्बंधी विज्ञप्ति

विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर तृतीय वर्ष की परीक्षा 2022 में पूरक / PPTO घोषित परीक्षार्थियों तथा पूर्व वर्षो में पूरक / PPTO घोषित, जो तृतीय वर्ष परीक्षा 2022 में अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं, की पूरक परीक्षा के लिए दिनांक 10.10.2022 से 19.10.2022 तक निम्न प्रक्रिया के अनुसार ऑन लाइन आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं:

क्र. सं.

पाठ्यक्रम

बिना विलम्ब शुल्क

1

बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम./ बी.सी.ए. नियमित एवं स्वयंपाठी

10.10.2022 से 16.10.2022

परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क जमा कराकर पूर्ण रूपेण भरे हुए परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी का प्रिंट – अपने रिकार्ड के लिए ले सकते है परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय / विश्वविद्यालय जमा नहीं करवानी है। इस तिथि के बाद आवेदन पत्र भरने की कोई तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी।

1. ऑनलाईन परीक्षा शुल्क एवं आवेदन-पत्र

(अ) छात्र सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.msbrijuniversity.ac.in एवं msbuexam.in पर संबंधित कक्षा की श्रेणी (यथा नियमित / नॉन कोलेजिएट ) का चयन कर मुख्य परीक्षा 2022 के अनुक्रमांक से प्रदर्शित परीक्षा फार्म की जाँच कर लें, यदि आपका विवरण सही है तो ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे द्वारा परीक्षा फार्म का शुल्क जमा कराने हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रकिया में निर्दिष्ट ऑलाइन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड (एटीएम)/ केडिट कार्ड आदि के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कराएँ शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं होगा। एक बार परीक्षा शुल्क जमा होने के बाद परीक्षा फार्म का प्रिंट अपने रिकार्ड के लिये ले सकते हैं।

(ब) शारीरिक रूप से विकलांग, नेत्रहीन, मूक बधिर (स्थाई / आंशिक) छात्रों को केवल परीक्षा शुल्क की छूट है। इस संबंध में कनिष्ठ विशेषज्ञ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जो कि राजकीय मेडिकल ऑफिसर से प्रति हस्ताक्षरित हो, आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक हैं। अन्य निर्धारित शुल्क देय होगा।

(स) परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय / महाविद्यालय में जमा नहीं करानी है।

2. ऐसे परीक्षार्थी जिनके मुख्य परीक्षा 2022 में परीक्षा परिणाम RL / UM / AA आदि के कारण देरी – से घोषित हुए हैं या होंगे तथा रोल नं. से ऑनलाईन परीक्षा फॉर्म उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे परीक्षार्थी जो पूरक परीक्षा 2022 के लिए योग्य हैं वे विश्वविद्यालय में हेल्पडेस्क (कक्ष संख्या 110 ) आकर सम्पर्क करें।

पूरक परीक्षा 2022 के लिए निर्धारित शुल्क

परीक्षा शुल्क (कला, वाणिज्य, विज्ञान, बी.सी.ए.) तृतीय वर्ष :- रूपये 390 /- प्रति प्रश्नपत्र । अधिकतम 1540 रुपये।

परीक्षा शुल्क (कला, वाणिज्य, विज्ञान, बी.सी.ए.) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष :- रूपये 390/- प्रति प्रश्नपत्र | तीनों वर्षों का पूरक परीक्षा शुल्क 2495/- से अधिक नहीं होगा। दिव्यांग परीक्षार्थी :- रूपये 390/- एक प्रश्नपत्र इसके बाद 60/- रू. प्रति प्रश्नपत्र ।

• विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त कोई शुल्क सम्बन्धित महाविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों से नहीं लिया जावे।

• परीक्षा फॉर्म की जानकारी हेतु हेल्प लाईन नं निम्नानुसार है : हेल्पलाईन नं. :-7880501766 8172885663

परीक्षा नियंत्रक

Leave a Comment