कल ही यानी 1 फरवरी 2023 को निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय बजट पेश किया जिसमे उन्होंने 38000 पदो पर शिक्षक भर्ती की भी घोषणा की है । आप जहा से जानिए कि ये भर्ती किस स्तर पर होगी ।

बजट में शिक्षा मंत्रालय के लिए 1,12,899 करोड़ का आवंटन किया गया है। ये वित्त वर्ष 2022-23 में किए गए 1,04, 278 करोड़ के आवंटन से 8% ज्यादा है। इसमें स्कूली शिक्षा के लिए 68,804.85 करोड़ और हायर एजुकेशन के लिए 44,094.62 करोड़ का आवंटन शामिल है।
लेकिन आईआईएम कोझीकोड़ की प्रो. चितवन लालजी ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक हम शिक्षा पर जीडीपी के 6% तक खर्च करने के करीब अब भी नहीं पहुंच पाए हैं।’
बजट में शिक्षा के लिए नए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जगह पुराने संसाधन मजबूत करने और डिजिटलीकरण पर जोर दिया गया है। आदिवासी इलाकों में एकलव्य मॉडल वाले स्कूलों के लिए बजट 2,000 करोड़ से करीब तीन गुना बढ़ाकर 5,943 करोड़ कर दिया गया है।
इसके अलावा बजट में 3.5 लाख जनजातीय छात्रों के लिए चलाए जा रहे 740 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए तीन साल में 38,800 अध्यापक और सहायक कर्मियों की नियुक्ति की बात भी कही गई है।