विषय:- बी.ए.बी.एड. / बी.एसी- बी.एड. (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष की माय प्रायोगिक परीक्षा ( वार्षिक पाठ योजना) 2022 के संबन्ध में
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि बी.ए.बी.एड./बी.एसी. बी.एड (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा (वार्षिक पाठ योजना) 2022 दिनांक 14.10.2022 (शुक्रवार) से 21.102022 (शुक्रवार) तक आयोजित की जानी है आपके पोर्टल पर बाह्य परीक्षकों का विवरण अपलोड कर दिया गया है।
अतः सभी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दिनांक 21.10.2022 (शुक्रवार) तक अपने प्रशिक्षणार्थियों की बाहय प्रायोगिक परीक्षा (वार्षिक पाठयोजना) प्रशिक्षणार्थियों द्वारा जमा करवाये गये सम्बंधित रिकार्ड के आधार पर सम्पन कराना सुनिश्चित कराये ताकि समय पर परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके। प्रायोगिक परीक्षा (वार्षिक पाठयोजना) के आयोजन में प्रशिक्षणार्थियों की व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक नहीं है।
महाविद्यालय आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी उक्त अंतिम तिथि तक अपलोड करवाना सुनिश्चित करें
