प्रदेश में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2022 2023 के लिए पीटीईटी में चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त से पीटीईटी वेबसाइट पर शुरू होगा। ऑनलाइन आवेदन करने तथा काउंसलिंग शुल्क 5000 रुपए जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है।
18 अगस्त तक कॉलेजों के ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे
महाविद्यालय चयन हेतु विकल्प अभ्यर्थी 18 अगस्त तक ऑनलाइन भर सकते है। पीटीईटी 2022 समन्वयक प्रो. एसपीएस भादू नेबताया कि प्रथम काउंसलिंग के पश्चात् वरीयता के आधार पर महाविद्यालयों के आवंटन की सूचना 22 अगस्त को पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। सभी सपन अभ्यर्थी अन्तिम तिथि का इन्तजार किए बिना
ऑनलाईन काउंसलिंग का आवेदन कर शुल्क जमा करवाना होगा। प्रोष्णू भादू ने बताया कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त तथा संबंधित विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त राज्य के 439 बीए बीएड महाविद्यालयों में 22800 सीटों तथा 414 बीएससी बीएड महाविद्यालयों में 20850 सीटो पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी को महाविद्यालय चयन हेतु महाविद्यालयों का अधिक से अधिक चयन करने की सलाह दी गई है। पीटीईटी कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार ऑनलाइन आवेदन कर फीस जमा करवा दे। पीटीईटी वेबसाइट पर जारी सम्पूर्ण दिशा निर्देशों का अवलोकन अवश्य करें। प्रो. भादू ने बताया कि सभी अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की आति या अप्वाह पर ध्यान न दें, केवल पीटीईटी वेबसाईट पर जारी सूचना हो मान्य होगी। उसके अनुसार ही काउसलिंग की प्रक्रिया का पालन करना होगा।
