पी. टी.ई.टी.- 2022 चार वर्षीय बी.ए. बी.एड/बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम एवं दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसलिंग में भाग लेने वाले निम्नलिखित अभ्यर्थी / विद्यार्थी फीस रिफंड के पात्र है-

- अभ्यर्थी जिन्हें महाविद्यालय आवंटन नहीं हुआ / महाविद्यालय आवंटन हो गया हो परन्तु महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं हुई हो।
- प्रवेशित विद्यार्थी / अभ्यर्थी जिनका रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000/- अथवा प्रवेश शुल्क 22000/- के एक से अधिक शुल्क जमा हुए
- विद्यार्थी जिनका प्रवेश काउंसलिंग के तहत हुआ था परन्तु अपवर्ड मूवमेंट के तहत आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया है।
- विद्यार्थी जिनको प्रवेश के पश्चात् मृत्यु हो गई हो (विद्यार्थी के परिजन को विद्यार्थी का मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं महाविद्यालय प्रवेश रद्द पुष्टि रसीद प्रस्तुत करनी होगी)।
- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के कार्यालय आदेश D.O.No.2-71/2022 (CPP-II) [dated 24 August, 2022 एवं D.O.No.2-71/2022 (CPP. II) dated 1 November, 2022 के तहत चार वर्षीय बी.ए. बी.एड./ बी.एस.सी. बी.एड पाठ्यक्रम एवं दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम महाविद्यालय में प्रवेश होने के पश्चात् अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है या अन्य किसी कारणवश महाविद्यालय से प्रवेश रद्द करवाया है (विद्यार्थी को महाविद्यालय से प्रवेश रद्द पुष्टि रसीद देनी होगी।
- फीस रिफंड के पात्र अभ्यर्थी दिनांक 21.01.2023 से 27.01.2023 तक पीटीईटी- 2022 की अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj 2022.com एवं www.ptetraj 2022.org पर Apply for Refund Option पर क्लिक कर अपने पीटीईटी- 2022 के रोल नम्बर, काउंसलिंग आइडी जो अभ्यर्थी के पीटीईटी- 2022 के परीक्षा परिणाम में दर्शित है स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम तथा जन्म तिथि से लॉगिन कर स्वयं अपने बैंक खाते का सम्पूर्ण विवरण यथा खाता संख्या, बैंक का IFSC कोड बैंक पासबुक/चैक बुक तथा स्वयं का पता संबंधित दस्तावेज यथा आधार कार्ड / ड्राईविंग लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड फीस जमा चालान की प्रतिलिपी एवं ट्रांजेक्शन आई.डी. आवश्यक रूप से अपलोड करें।
- शुल्क रिफण्ड संबंधित समस्त कार्य ऑनलाईन आवेदन के अनुसार ही होगा। इस हेतु पीटीईटी कार्यालय में अनावश्यक व्यक्तिगत सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है।
- रिफण्ड केवल अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही किया जायेगा। अन्य किसी (यथा पिता / माता / भाई / बहन आदि) का बैंक खाता अपलोड करने पर रिफण्ड आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी।
- जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश किसी भी महाविद्यालय में कन्फर्म हो गया है व फीस रिफड के पात्र नहीं है।
