अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु विज्ञप्ति जारी | BA B.Sc. MA M.Sc. B.Ed. के छात्र करे आवेदन

rajasthan scholarship,scholarship rajasthan,rajasthan scholarship 2022,scholarship news today rajasthan,rajasthan scholarship form online 2022,cm scholarship 2022,rajasthan sje scholarship form 2022-23 kaise bhare,rajasthan scholarship 2022-23,scholarship rajasthan 2022,sje scholarship,scholarship news today,scholarship status kaise check kare,sje scholarship 2021-22,rajasthan scholarship form 2022-23,rajasthan sje scholarship form 2022

राजस्थान सरकार
निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राज. जयपुर


भारत सरकार द्वारा अधिसूचित 6 अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, ईसाई) से सम्बद्ध भारत में स्थित समस्त सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों / व्यावसायिक व तकनीकी संस्थानों एवं विद्यालयों में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। छात्रवृत्ति हेतु पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा अपना आवेदन पत्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal URL www.scholarships.gov.in इस साईट का लिंक minorityaffairs.gov.in) पर भी उपलब्ध हैं या मोबाईल एप National Scholarship (NSP) पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर भी इस हेतु लिंक उपलब्ध है। पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदायों के समस्त पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाईन ही आवेदन करना है। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदक को परामर्श दिया जाता है कि वह अपना केवल वही बैंक खाता विवरण दे जो सक्रिय मोड में हो या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृति का भुगतान विफल न हों।


अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु पात्रता

  • अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति नूतन (Fresh) हेतु पात्रता (जो विद्यार्थी प्रथम
    बार आवेदन कर रहे हैं)


    आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, ईसाई) का विद्यार्थी हो एवं राजस्थान का
    मूल निवासी हो।
  • वे छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता/अभिभावकों की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय पोस्ट मैटिक छात्रवृति में रू. 2.00 लाख व
    मैरिट कम मीन्स छात्रवृति में रू. 2.50 लाख से अधिक न हो। (आय प्रमाण पत्र संलग्न करें)।
  • वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने गत वर्ष की अहंककारी परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत प्राप्तांक/समकक्ष ग्रेड या उस से अधिक अंकों से
    उत्तीर्ण की हैं। (अंकतालिका की प्रति संलग्न करें)।

  • एक परिवार के अधिकतम दो विद्यार्थियों को ही यह छात्रवृत्ति देय है। तदनुसार ही आवेदन करें। छात्र/छात्रा द्वारा समान कक्षा और सत्र में अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं की जा रही हो।
  • अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति नवीनीकरण (Renewal) हेतु पात्रता (जो विद्यार्थी गत वर्ष
    छात्रवृत्ति का भुगतान प्राप्त कर चुका हो, आवेदन कर रहे हैं)

  • वे छात्र-छात्राएं जिन्हें गत वर्ष में अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते के माध्यम से
    (DBT) भुगतान किया गया है वह अपनी मौजूदा एप्लीकेशन आईडी से आवेदन कर सकते हैं अन्य समस्त पात्रता शर्तें बिन्दु संख्या 01 से 05 के अनुसार यथावत रहेंगी।

निर्देश:- आवेदकों के लिए एवं विश्वविद्यालयों/संस्थानों/महाविद्यालयों/ विद्यालयों के लिए

ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल के होम
पेज (Home Page) पर उपलब्ध हैं।
सभी विश्वविद्यालयों / संस्थानों/महाविद्यालयों/ विद्यालयों जहां कोई अल्पसंख्यक छात्र पढ़ रहा है, उनको 31.08.2022 तक
राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर स्वयं का पंजीकरण, केवाईसी अपडेशन एवं आधार वेरीफिकेशन करना अनिवार्य है। ताकि विद्यार्थी
उक्त छात्रवृति हेतु आवेदन कर सकें। (यदि उन्होंने केवाईसी अपडेशन एवं आधार सत्यापन पहले नहीं किया है)। इसके अभाव
में विद्यार्थी द्वारा आवेदन नहीं कर पाने के लिए संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी।

अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन किये जाने की प्रारम्भ एवं अंतिम तिथि
अल्पसंख्यक मामलात विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा निम्नानुसार घोषित की गई है

क्र.सं.कार्यतिथि
1Opening of Portal20th July, 2022
2Last date for application submission31th October, 2022
3Last date for INO level verification15th November, 2022
4Last date for second level verification
30th November, 2022


विस्तृत जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट www.minority.rajasthan.gov.in पर जाए। समाधान हेल्पलाइन (टोल फ्री) 1800-11-2001 (समय सुबह 9.00 बजे से सायं 5.30 तक सोमवार से शुक्रवार छुट्टी का दिन छोड़कर)
(जमील अहमद कुरैशी)
निदेशक

कॉलेज छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन कब शुरू होंगे ?

आवेदन शुरू है आप लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हो

कॉलेज छात्रवृति हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

31 अक्टूम्बर 2022

Leave a Comment