उपर्युक्त विषय एवं प्रसंगान्तर्गत लेख है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के बजट घोषणा के बिन्दु संख्या 27 (वर्ष 2022-23 ) के अनुसरण में Rajasthan Contractrial Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के तहत अंग्रेजी माध्यम के संविदा कैडर के 10,000 पदों पर संविदा आधारित शिक्षक भर्ती किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन स्तर से उक्तानुसार प्राप्त स्वीकृति के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही “सहायक अध्यापक, लेवल-प्रथम” तथा “सहायक अध्यापक, लेवल द्वितीय (गणित / अंग्रेजी)” के पदों पर संविदा आधारित भर्ती की जानी है।

इस सम्बन्ध में आपके जिले में संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम ) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापक लेवल प्रथम तथा अध्यापक, लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / विज्ञान-गणित) के स्वीकृत पद स्वीकृत पदों के विरुद्ध साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से वर्तमान में कार्यरत एवं रिक्त पदों की क्षेत्रवार (NON TSP / TSP) पृथक-पृथक संख्यात्मक सूचना संलग्न निर्धारित प्रारूपों (01 से 02) में उक्त प्रारूपों में नीचे अंकित “ध्यान रखने योग्य बिन्दुओं” का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर सूचना तैयार कर इस कार्यालय को भिजवायें।
उक्तानुसार प्राप्त हुये रिक्त पदों के अनुसार भर्ती हेतु गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक वर्ग / श्रेणीवार पदों का भी आंकलन कर दिनांक: 22.11.2022 तक इस कार्यालय को जरिये ई-मेल (mgges03@gmail.com) पीडीएफ / एक्सलशीट अनिवार्य रूप से भिजवाये। वर्ग / श्रेणीवार पदों के आंकलन हेतु TSP & NON TSP क्षेत्रों हेतु दो प्रारूप संलग्न प्रेषित है। सहायक अध्यापक लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय (अंग्रेजी) तथा लेवल द्वितीय (गणित) पदों के – लिए गणना चार्ट पृथक-पृथक (टीएसपी हेतु 03 तथा नॉन टीएसपी हेतु 03) तैयार कर प्रेषित करें। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करे। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाए।