Rajasthan University Integrated BEd-MEd Exam Form 2022-23

कुलपति महोदय के आदेश दिनांक 18.10.2002 की अनुपालना में Non-Grading Scheme Semester आधारित Diploma course in Entrepreneurship and Skill Development II-Semester Exam (May) 2022 (Held in Nov. 2022) and B.Ed. M.Ed. Integrated Course) II Semester Exam (May) 2022 (Held in Nov. 2022) विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु परीक्षा फीस रूपये 1700/- बिना विलम्ब शुल्क (if already enrolled) एवं रूपये 2370 /- (if not enrolled included enrolment +oligibility fees) के साथ भरने की अनुमति दिनांक 19.10.2022 से 31.10.2022 तक प्रदान की जाती है

1. दिव्यांग छात्रों से लिये परीक्षा शुल्क रु. 600 देय होगा। 2. छात्र जिस सेमेस्टर में पंजीकृत होगा उसका पूरा परीक्षा शुल्क देय होगा।

आ. उक्त पाठ्यक्रमों के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र मय परीक्षा शुल्क रसीद एवं समस्सा आवश्यक शैक्षणिक/ अन्य दस्तावेजों सहित आवश्यक पूर्ति कर योग्य छात्रों की सूची सहित) परीक्षा अनुभाग एवं परीक्षा कमरा नं. 127/131 (स्नातकोत्तर/व्यावसायिक) में दिनांक 02.11.2022 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उमा के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन देवसाईट www.univraj.org से भरे जा सकते है।

Leave a Comment