Rajasthan University has started the revaluation form of B.Ed. You can fill your form by reading the information given below. rajasthan university bsc bed revaluation form 2022, rajasthan university ba bed revaluation form 2022, ru bed rechecking form 2022-23

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में 2 व 4 वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है लेकिन कुछ ऐसे छात्र है जिनके पेपर पास नहीं हुए हैं यानी कि कुछ पेपर न्यू रह गए हैं तो ऐसे छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी कॉपी को दोबारा चेक करवाने के लिए रिचेकिंग का फॉर्म भर सकते हैं रिचेकिंग के फॉर्म राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर ने शुरू कर दिए है
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में b.ed का रिलेशन फॉर्म किस प्रकार आपको भरना है इसकी जानकारी आपको या नीचे दी गई है और साथ में यह भी बताया गया है कि आपके रिलेशन फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक क्या है और ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है तो आप इस आर्टिकल को अंतिम तक जरूर पढ़ें और अंतिम तक पढ़ने के बाद अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने सभी दोस्तों के साथ इसको शेयर जरूर करें
How to fill Rajasthan University b.Ed Revaluation form 2022
- सबसे पहले आप राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट http://www.univraj.org/ पर जाएं जिसके लिंक आपको नीचे दी गई है
- उसके बाद पहले ही पेज पर आपको Re-Valuation लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको Apply for Re-Valuation Form लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद एक नया पेज को लेगा जहां पर आपको अपनी डिटेल भरनी है वहां पर सबसे ऊपर आप Education भरे और उसके बाद फिर से Education भरें और तीसरी ऑप्शन में आप अपनी क्लास लौटकर के Proceed पर क्लिक करें
- उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप की सारी जानकारी भरी हुई होगी आपको सिर्फ अपने जो भी Due पेपर है या फिर आप अपने जो भी पेपर दुबारा चेक करवाना चाहते हैं वह पेपर सेलेक्ट कीजिए और फीस भर के अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिए
Rajasthan University BEd Revaluation Form Last Date 2022
Code | Class Name |
5026 | BA B.ED. PART-I EXAM.2021 EXAM.2021 [LAST DATE:-23-Dec-2022] |
5027 | BSC B.ED. PART-I EXAM.2021 EXAM.2021 [LAST DATE:-23-Dec-2022] |
5032 | BA B.ED. PART-IV EXAM.2021 [LAST DATE:-23-Dec-2022] |
BEd Revaluation Form Fees 2022
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में अगर आप रेगुलेशन का फार्म भरना चाहते हैं तो आप की प्रति पेपर ₹350 पीस लगने वाली है रेगुलर छात्रों के लिए अगर आप प्राइवेट स्टूडेंट है तो आपसे ₹80 अतिरिक्त लिए जाते हैं
Rajasthan University BEd Revaluation Form Rules
परीक्षा – 2021 के पुनर्मूल्यांकन आवेदन पत्र भरने संबंधी दिशा-निर्देश
राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा- 2021 के पुनर्मूल्यांकन हेतु आध्यादेश 157 A के प्रावधानों के तहत् |ऑनलाइन आवेदन पत्र निम्नानुसार भरे जायेंगे :-
1. समस्त स्नातक ( पास / ऑनर्स कोर्स), स्नातकोत्तर एवं सेमेस्टर / सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन आवेदन-पत्र ऑनलाइन वेबसाईट www.univraj.org द्वारा भरे जाएंगे।
2. विश्वविद्यालय प्रावधान के तहत् मुख्य एवं ड्यू परीक्षा में 50 प्रतिशत प्रश्न पत्रों में पुनर्मूल्यांकन करवाया जा सकता है।
3. पुनर्मूल्यांकन ऑनलाइन आवेदन शुल्क निम्नानुसार देय होगा :- (अ) नियमित परीक्षार्थियों के लिए रूपये 350 /- प्रति प्रश्न पत्र ।
(ब) स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए रूपये 350/- प्रति प्रश्न पत्र तथा प्रोसेसिंग शुल्क रूपये 80/- देय होगा। 4. अन्तिम तिथि:- विश्वविद्यालय द्वारा मुख्य परीक्षा परिणाम जारी होने के पश्चात् 15 दिवस तक ही पुनर्मूल्यांकन आवेदन कर सकते हैं (तत्पश्चात् संबंधित परीक्षा के लिए वेबसाईट बन्द हो जायेगी।)
पुनर्मूल्यांकन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन फार्म की हार्डकॉपी विश्वविद्यालय में जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। जिसे परीक्षार्थी अपने पास सुरक्षित रखे तथा विश्वविद्यालय को आवश्यकता होने पर आपसे मांग लिया जावेगा।
5. आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया परीक्षार्थियों का निर्धारित परीक्षा शुल्क ICICI BANK के माध्यम से जमा कराना होगा। परीक्षा शुल्क एवं परीक्षा फार्म की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:- (अ) सर्वप्रथम परीक्षार्थी वेबसाईट www.univraj.org पर visit कर अपनी कक्षा से सम्बन्धित ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन आवेदन पत्र मुख्य परीक्षा के अनुक्रमांक से भरेंगे।
(ब) परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन परीक्षा का निर्धारित शुल्क ICICI BANK में क्रेडिट, डेबिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकते हैं, तत्पश्चात् क्रमांक अंकित करके आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रिंट प्राप्त कर लें। पुनर्मूल्यांकन आवेदन फार्म की दोनों प्रतियाँ एवं शुल्क जमा कराने की रसीद अपने पास सुरक्षित रखें।
(स) एक बार शुल्क जमा होने के पश्चात् किसी भी स्थिति में शुल्क वापस नहीं होगा।
नोट :- पुनः सूचित किया जाता है कि पुनर्मूल्यांकन आवेदन करने के पश्चात् परीक्षार्थी आवेदन फार्म की हार्डकॉपी को अपने पास सुरक्षित रखे तथा आवश्यकता होने पर विश्वविद्यालय द्वारा मांगने पर प्रस्तुत करें।
Important links
Name Of University | University Of Rajasthan |
Article Category | BEd Revaluation Form |
Course | BEd & BSc/BA BEd |
BEd Telegram Group | Join |
RU Official Website | Click |