कुलपति महोदय के आदेश दिनांक 14/10/2022 की अनुपालना में सूचित किया जाता है कि सत्र 2022-24 बी.एड़ के लिए प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के सम्बन्ध में निर्णय लिया है कि
- यदि बी. एड में किसी प्रवेशार्थी का एक विषय नहीं बन रहा है तो भी उसको दूसरा विषय निम्नानुसार दिया जा सकता है:
या
स्नातक स्तर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी अनिवार्य विषय है। इस आधार पर भी दूसरा शिक्षण विषय हिन्दी या अंग्रेजी में से कोई भी एक विषय दिया जा सकता है। विज्ञान वर्ग वाले विद्यार्थियों को सामान्य विज्ञान शिक्षण एवं कला वर्ग वाले विद्यार्थियों को सामान्य विज्ञान शिक्षण एवं कला वर्ग वाले विद्यार्थियों को सामाजिक अध्ययन शिक्षण विषय भी दिया जा सकता है।
- द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रम (Law) आदि की तरह यदि प्रथम वर्ष में सैद्धान्तिक परीक्षा में विद्यार्थी, अधिकतम तीन विषयों में अनुतीर्ण रहता है व अन्य विषयों में 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करता है, तो उसे द्वितीय वर्ष हेतु योग्य माना जायेगा। यदि केवल प्रायोगिक कार्य में वह अनुपस्थित रहता है तो भी उसे अगले सत्र हेतु योग्य माना जाये।
- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने स्नातक स्तर पर बी. एस. सी (भूगोल) विषय लेकर अध्ययन किया है, उन्हें विज्ञान संकाय के अन्तर्गत विज्ञान के अन्य विषयों के साथ भूगोल विषय भी शिक्षण विषय के रूप में दिया जा सकता है।
- स्नातकोत्तर के आधार पर प्रवेश प्राप्त छात्र / छात्राओं को शिक्षण विषय में स्नातकोत्तर विषय की अनिवार्यता नही होगी
Join BEd Telegram Group :- Join
