Rajasthan University BSc BEd, BA BEd And BEd Practical Exam 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में 2 & 4 वर्षीय बीएड के प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में 4 वर्षीय बीएड की प्रायोगिक परीक्षाएं किस प्रकार होगी इसकी जानकारी आपको पहले दे दी गई है लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें लिखी जानकारी भी आपको समझा दी जाएगी आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में 2 बार 4 वर्षीय बीएड की प्रायोगिक परीक्षाएं सिर्फ फाइल के आधार पर करवाई जाएगी पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 की वजह से प्रायोगिक परीक्षाएं सिर्फ फाइल के आधार पर करवाई जा रही है

Name of UniversityRajasthan University Jaipur
CourseB.ed and integrated B.Ed
Article categoryPractical exam 2022
Bed Telegram groupJoin
Official NoticeClick

राजस्थान विश्वविद्यालय के आदेश के अनुसार आपको 27 सितंबर 2022 तक आप की प्रायोगिक फाइल आपके महाविद्यालय में जमा करवानी आवश्यक है लेकिन 27 सितंबर अंतिम दिनांक को आगे बढ़ा कर 4 अक्टूबर 2022 कर दिया है आप 4 अक्टूबर 2022 तक अपनी कॉलेज में अपनी प्रायोगिक परीक्षा की फाइल जमा करवाएं उसी के आधार पर आपको प्रायोगिक के नंबर दिए जाएंगे अगर आपने फाइल जमा नहीं करवाई तो आपको उस विषय में सप्लीमेंट्री दे दी जाएगी

तो आप अंतिम दिनांक से पहले यानी 4 अक्टूबर 2022 से पहले अपनी प्रायोगिक विषय की फाइल अपनी कॉलेज में जरूर जमा करवाएं ताकि आपके नंबर आप की फाइल के आधार पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे

उपरोक्त विषयान्तर्गत एवं संदर्भित पत्र के क्रम में सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय की बी.एड. भाग-प्रथम व द्वितीय / बी.एससी. – बी.एड. / बी. ए. बी. एड. भाग – प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ (चारवर्षीय पाठ्यक्रम) की आन्तरिक / प्रायोगिक परीक्षा- 2022 के अंक विश्वविद्यालय परीक्षा पोर्टल www.univraj.org में College Pannel पर दर्ज करने का अंतिम अवसर दिनांक 27.09.2022 के स्थान पर दिनांक 04.10.2022 तक की जाती है। उपरोक्त तिथि तक प्रायोगिक / आन्तरिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड़ नहीं करने पर विश्वविद्यालय प्रक्रियानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment