ru bsc bed practical exam 2022, uniraj bsc bed practical exam 2022, rajasthan university bsc bed practical exam 2022, ru ba bed practical exam 2022 , ru bed practical exam 2022,
उपरोक्त विषयान्तर्गत सूचित किया जाता है कि बी. एड. भाग – प्रथम व द्वितीय / बी.एससी. – बी.एड./
बी.ए. – बी.एड. भाग – प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ (चारवर्षीय पाठ्यक्रम ) की आन्तरिक / प्रायोगिक
परीक्षा – 2022 दिनांक 27.09.2022 तक विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों से परीक्षार्थियों के द्वारा
महाविद्यालय में जमा करवाई गई फाईल / असाईनमेंट के आधार पर आयोजित करवाकर अंकों को ऑनलाइन
पोर्टल पर दर्ज करें। साथ ही परीक्षार्थियों के प्रायोगिक रिकॉर्ड (फाईल / असाईनमेंट) को महाविद्यालय द्वारा
सुरक्षित रखना अनिवार्य है, जिसे विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक होने पर मांगा जा सकता है तथा अंकसूची की
हॉर्डकॉपी अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें। इस हेतु बाहय परीक्षक की
नियुक्ति की सूचना व अन्य जानकारी वेबसाइट www.univraj.org के College Pannel पर ऑनलाइन उपलब्ध
है। आवश्यक दिशा-निर्देश निम्नानुसार हैं:-
Download Official Notice :- Download

Name Of University | University Of Rajasthan |
Course | B.Sc.B.Ed. |
Article Category | Practical Exam 2022 |
Join RU B.Ed. Telegram Group | Join |
Official Notice | Download |
- प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षकों की सूचना कॉलेज पैनल पर उपलब्ध होगी, जिसकी गोपनीयता
बनाये रखने की जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य की होगी। प्रायोगिक परीक्षा
आयोजित करने हेतु बाह्य परीक्षक से उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर प्रायोगिक परीक्षा का
कार्यक्रम निर्धारित करें। - यदि किसी परीक्षक का नाम उसके कार्यरत शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में ही प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्न
करवाने हेतु पैनल में उपलब्ध होता है तो सम्बन्धित महाविद्यालय उसे Decline कर उसकी सूचना
ई-मेल आई.डी. b.ed.secy2020@gmail.com पर आवश्यक रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
- प्राचार्य अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि छात्रों से प्रायोगिक परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार की अवैध
वसूली नहीं की जावें। बाह्य परीक्षक या महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में परीक्षार्थियों से
किसी भी प्रकार की अवैध वसूली को गम्भीरता से लिया जाकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की
जायेगी।
- JRRSU BEd Admission 2023 । बीएड शिक्षा शास्त्र 2 व 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू
- Kalam Academy Final Test- 3 Paper PDF यहां से डाउनलोड करें
- RPSC 2nd Grade Teacher Paper 2022 आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा के क्वेश्चन पेपर यहां से देखे
- Kota University BEd Exam Form 2023 । कोटा यूनिवर्सिटी 2 व 4 वर्षीय बीएड एग्जाम फॉर्म 2023 शुरू
- BEd Internship 2023 | 2 व 4 वर्षीय बीएड/BSTC Internship शेड्यूल 2023 जारी |
- शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा सम्बन्धित परीक्षार्थियों की फाईल / असाईनमेंट जमा करते समय
उपस्थिति पत्रक पर परीक्षार्थी के हस्ताक्षर करवाकर उसकी प्रति विश्वविद्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित
करवाना सुनिश्चित करें। - शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा समस्त छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन करवाकर अंकों को
निर्धारित अवधि में ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जावेगा। महाविद्यालय द्वारा किसी भी
नियमित / पूर्व छात्रों के अंकों को मैन्युअल / ऑफलाइन हार्डकॉपी पर अंकित कर भेजे जाते हैं तो उन्हें
विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार नहीं किया जावेगा तथा ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम अनुपस्थित मानकर
घोषित कर दिया जावेगा। विश्वविद्यालय द्वारा इस संदर्भ में ना तो कोई पत्र व्यवहार किया जावेगा और
ना ही परीक्षा परिणाम परिवर्तित किया जावेगा। ऐसे किसी भी प्रकरण में होने वाली वैधानिक कार्यवाही
हेतु सम्बन्धित शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य स्वयं जिम्मेदार होंगे। - विश्वविद्यालय
की प्रायोगिक परीक्षा में महाविद्यालय बाह्य परीक्षक से लिखित में असहमति
( वाट्सएप / ई-मेल / पत्र / टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से) प्राप्त होने तक बाह्य परीक्षक को Decline नहीं
करें तथा बाह्य परीक्षक द्वारा लिखित में असहमति नहीं दिये जाने पर कार्यालय के ई-मेल
b.ed.secy2020@gmail.com पर सूचित कर कार्यालय निर्देश का इंतजार करें। बाह्य परीक्षक की बिना
सहमति के यदि Decline किया जाता है तो ऐसी स्थिति में महाविद्यालय पर रूपये 20,000/- का
आन्तरिक / प्रायोगिक परीक्षाएँ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक सम्पन्न करवाकर उसकी हार्डकॉपी
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित अवधि में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
Rajasthan University BSc B.Ed. Practical Exam Last Date 2022 ?
27/09/2022