समस्त स्नातक (अन्तिम वर्ष) परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम में पूरक परीक्षा (Supplementary/ PPTO) हेतु योग्गा धोषित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि पूरक परीक्षा के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन-पत्र एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क दिनांक 09.102022 से 18.10. 2022 तक वेबसाइट www.univrul.org पर भर सकते है। परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवानी है।
ऐसे स्वयंपाठी परीक्षार्थी जो प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के अभाव में मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण पूरक परीक्षा हेतु योग्य घोषित हुऐ हो ये संबंधित प्रायोगिक विषय की पूरक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते। अतः एम परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाये दिशा-निर्देश एवं परीक्षा 1 शुल्क की जानकारी वेबसाइट www.uniraj.ac.in एवं www.univraj.org पर उपलब्ध है।
नोट- सैद्धान्तिक विषयों की पूरक परीक्षा दिनांक 02.11.2022 से प्रारम्भ होना प्रस्तावित है। निश्चित तिथि एवं परीक्षा समय सारिणी के लिए उक्त वेबसाईट का निरन्तर अवलोकन करते रहें।
