विद्या संबल योजना स्थागित का आज एक नया नोटिस जारी

आदेश

इस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक:- निसंशि / विसंबलयो / 2022/971-77 दिनांक: 21.10.2022 द्वारा राजकीय संस्कृत विद्यालयों के रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में लगाये जाने की प्रक्रिया निर्देशानुसार आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है।

(डॉ० भास्कर शर्मा)

निदेशक

संस्कृत शिक्षा, राजस्थान, जयपुर

‘प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है-

1. विशिष्ट सहायक, माननीय संस्कृत शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार जयपुर।

2. निजी सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, संस्कृत शिक्षा, राजस्थान जयपुर।

3. विशिष्ट शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा, राजस्थान जयपुर।

4. उपशासन सचिव (शिक्षा ग्रुप-6) शासन सचिवालय जयपुर। 5. समस्त संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी राजस्थान।

6. समस्त संकुल प्रभारी, राजस्थान ।

7. वेबसाईट प्रभारी को विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करने हेतु ।

8. रक्षित पत्रावली ।

Leave a Comment