
जुलाई में आयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के प्रमाण पत्रों को लेकर अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था । लेकिन अब ये आपका इंतजार समाप्त होने वाला है क्योंकि रीट के प्रमाण पत्र वितरण होना शुरू हो गए है ।
कल से कोटा जिले में रीट प्रमाण पत्र मिलेंगे और बाकी जिलों में भी अगले सप्ताह में मिलने शुरू हो जायेंगे । वितरण केंद्रों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी
BEd और BSTC दोनो के सर्टिफिकेट आपको एक ही केंद्र पर उपलब्ध करवाए जायेंगे
रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण कल से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा कोटा में सोमवार से रीट 2022 के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। यहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वितरण कार्य जारी रहेगा। इसके लिए स्कूल में चार काउंटर बनाए गए हैं। दो काउंटर पर लेबल – 1 व दो
काउंटर पर लेवल-2 के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन रीट 2022 की वेबसाइड पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी को यह आवेदन प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी वितरण केंद्र पर आने में असमर्थ हो तो आवेदन पत्र में संबंधित व्यक्ति का विवरण, वैद्य पहचान पत्र की प्रति जांच कर भी प्रमाण पत्र दिया जा सकता है।