REET Minimum Passing Marks Normalization 2022 रीट परीक्षा पास करने के लिए इतने अंक लाने जरूरी, ऐसे होगा नॉर्मलाइजेशन

 REET Normalization 2022 

Join Telegram Group :- Click

REET Minimum Passing Marks Normalization 2022 रीट परीक्षा पास करने के लिए इतने अंक लाने जरूरी, ऐसे होगा नॉर्मलाइजेशन:

रीट 2022 के लिए परीक्षा समाप्त हो चुकी है राजस्थान में पहली बार जीत परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा जिसमें पहले चरण में रीट को पास करना होगा और द्वितीय चरण में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी यानी दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रथम परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की गई अब 23 और 24 जुलाई की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बिठाया जाएगा मुख्य परीक्षा के लिए आपको पहली परीक्षा पास करनी आवश्यक है यहां पर हम आपको बताएंगे कि आपको कितने अंक लाने जरूरी है जिससे आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।

Join Telegram Group :- Click

REET 2022 Normalization Process : नॉर्मलाइजेशन के प्रमुख प्रभाव क्या है ?

• जो उम्मीदवार ये सोचता है की उन्होंने ने अपनी पाली में न्यूनतम अंक प्राप्त किये है वे भी उच्च अंक प्राप्त कर सकते है.

• जो उम्मीदवार सोचते है की उच्च अंक प्राप्त कर सकते है वे वास्तव में कम सामान्यकृत अंक प्राप्त करेंगे.

उम्मीदवारों का चयन के लिए बहुत तेज़ और आसान प्रक्रिया होगी. कठिन और आसान स्तर के साथ परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब एक समान देखा जायेगा.

• अलग अलग पारियों के आधार पर अब कोई भिन्नता नहीं होगी.

.Join Telegram Group :- Click

उदाहरण के तौर पर 150 नंबर के एग्जाम में पहले दिन का पेपर हार्ड रहा और कोई कैंडिडेट 100 नंबर ले आया, वहीं दूसरी पारी का पैपरआसान था तो उसमें स्टूडेंट के नंबर 130 आ गए। ऐसे हर पारी के स्टूडेंट्स के मार्क में डिफरेंस की तुलना की जाती है। फिर उसका एकफॉर्मूले से औसत निकाला जाता है। माना औसत 30 नंबर निकला तो इसे 100 नंबर लाने वाले अभ्यर्थी के फाइनल नंबर के साथ जोड़ देते

 REET Minimum Passing Marks 2022

  • सामान्य / अनारक्षित :- 60%
  • अनुसूचित जनजाति (ST) :- 55%
  • अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) :- 55%
  • समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक :- 50%
  • दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति :- 40%
  • सहरिया जनजाति के व्यक्ति :- 36%
Join Telegram Group :- Click

REET 2022 Cut Off Marks

REET-2022 लेवल-1 और लेवल-2 का कट-ऑफ REET-2021 की तुलना में 5% तक कम हो सकती है। 23-24 जुलाई को 4 शिफ्ट में हुए एग्जाम के बाद अब रिजल्ट को लेकर कैंडिडेट्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। स्टूडेंट्स की चिन्ता को देखते हुए दैनिक भास्कर ने REET की तैयारी करवाने वाले अलग-अलग संस्थानों के एक्सपर्ट्स से प्री-रिजल्ट एनालिसिस करवाया है।

इस बार सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पेपर NCERT पैटर्न पर आया। पिछले साल के मुकाबले पेपर लेवल टफ और हाई रहा है। खासकर 23 जुलाई सेकेंड शिफ्ट पेपर बहुत हार्ड रहा। लेवल-1 भी पिछले साल से कठिन रहा। इसलिए 2021 में REET में 145 मार्क्स लाने वाला ब्रिलियंट स्टूडेंट भी 125 मार्क्स तक ही पहुंचेगा। ज्यादातर कैंडिडेट्स के 90 से 110 नम्बर ही ANSWER KEY से मिलाने पर आ पा रहे हैं। कई कैंडिडेट्स के नंबर 90 से भी डाउन जा रहे हैं। मतलब साफ है, वह पात्रता से बाहर हो रहे हैं।

Join Telegram Group :- Click

REET 2022 Hard Shift

REET एक्सपर्ट पंकज याद का एनालिसिस
REET एक्सपर्ट पंकज यादव का मानना है कि तीसरी और चौथी शिफ्ट का पेपर काफी टफ रहा। लेवल-1 में कट ऑफ 120 से 125 जा सकती है जबकि लेवल-2 यानी दूसरी शिफ्ट की स्कोरिंग 100-115, थर्ड शिफ्ट में 120-125 और चौथी शिफ्ट में स्कोरिंग 120-135 के बीच रहे की संभावना है। साइंस मैथ में 115 से 125 नंबर लाने वाले स्टूडेंट क्वालिफाई कर सकते हैं।

Join Telegram Group :- Click

2 thoughts on “REET Minimum Passing Marks Normalization 2022 रीट परीक्षा पास करने के लिए इतने अंक लाने जरूरी, ऐसे होगा नॉर्मलाइजेशन”

Leave a Comment