Rajasthan University BEd/BSc BEd/BA BEd / (वकाया प्रश्न पत्रों सहित) की विशेष प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धी सूचना

परीक्षा 2022 में किन्ही कारणों से अनुपस्थित ( वंचित रहे परीक्षार्थियों की विशेष प्रायोगिक परीक्षा विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 30.11.2022 तक आवेदन विश्वविद्यालय कमरा नम्बर 219 में आवश्यक रूप से जमा करायें उक्त तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।

Official Notice :- Click

बी.एड. (पार्ट प्रथम एवं द्वितीय) , बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड. (पार्ट प्रथम से चतुर्थ) के सभी छात्रो के लिए जो किसी कारण से पहले उपस्थित नही हो पाये थे

Name Of UniversityRajasthan University Jaipur
Article CategoryBEd Exam 2022-23
Courseबी.एड. (पार्ट प्रथम एवं द्वितीय) , बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड. (पार्ट प्रथम से चतुर्थ)
Form Fees2000 /- रु. प्रति प्रायोगिक परीक्षा
BEd Telegram GroupJoin
Last Date 30.11.2022

प्रार्थना-पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

  1. सम्बन्धित महाविद्यालय से अनुपस्थिति का प्रमाण-पत्रः
  2. इन्टरशिप के प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  3. प्रवेश पत्र की छाया प्रति

बी.एड. / बी.ए.बी.एड. / बी.एससी. बी.एड में किसी कारणवश वंचित रहे परीक्षार्थियों की विशेष प्रायोगिक / वाह्य विषयों के मूल्यांकन की परीक्षा (एस.एस.जी. पारीक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बनीपार्क जयपुर) आयोजित की जावेगी जिसकी सूचना पृथक से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर जारी की जायेगी।

7 thoughts on “Rajasthan University BEd/BSc BEd/BA BEd / (वकाया प्रश्न पत्रों सहित) की विशेष प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धी सूचना”

Leave a Comment