UOK BEd Exam Form 2022 | Kota University BSc BEd & BA BEd Exam Form 2022


कोटा विश्वविद्यालय, कोटा
महाराव भीमसिंह मार्ग, कबीर सर्किल के पास, कोटा – 324005
क्रमांक – एफ 9 ( ) परीक्षा / कोविको/ 2022/SPl-01
दिनांक – ०३/०१/२०२२
सेमेस्टर – द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम् व अष्ठम् एवं मय समस्त बी. एड. व समस्त एम.एड. पाठ्यक्रम परीक्षा-2022 हेतु विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाईन परीक्षा / नामांकन आवेदन पत्र भरने
सम्बन्धी सूचना
विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति की निरन्तरता में वर्ष 2022 की आयोजित की जाने वाली सेमेस्टर – द्वितीय, चतृर्थ, षष्ठम् व अष्ठम् की परीक्षाओं के नियमित / पूर्व छात्र जो कतिपय कारणों से पूर्व में अपना परीक्षा आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाये हैं, इस सम्बन्ध में छात्रों से प्राप्त परिवेदनाओं एवं छात्रहितों के दृष्टिगत, सम्बन्धित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट
www.uok.ac.in अथवा www.univexam.org/Uok/ पर दिनांक 03.09.2022 से 06.09.2022, सांय 05:00 बजे तक चार गुना परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरकर, हार्डकॉपी मय दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा करवायें।
नियमित / पूर्व छात्र परीक्षा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी सम्बन्धित महाविद्यालय के प्राचार्य / विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष से अग्रेषित करवाकर ही परीक्षा अनुभाग में जमा करवाना सुनिश्चत करें।नोटः–परीक्षा सम्बन्धित अन्य जानकारियों एवं परीक्षा समय सारणी हेतु छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uok.ac.in अथवा www.univexam.org/Uok / अवश्य देखते रहें।
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी समस्या के लिये हेल्पलाईन नं.
7414071294 पर करें ।
परीक्षा नियंत्रक

uok bed exam form 2022
uok bed exam form 2022

Leave a Comment