Kota University BSc BEd , BA BEd, BEd Practical Exam & Final Lesson 2022

विषय:- बी.एड. एम.एड. बी.ए. बी.एड., बी.एससी. बी.एड., बी.एड. एम.एड. एवं बी.एड. स्पेशल शिक्षा प्रायोगिक परीक्षा एवं आन्तरिक / बाह्य मूल्यांकन के अंक भिजवाने के सम्बन्ध में।

महोदया

उपरोक्त विषयान्तर्गत निर्देशानुसार निवेदन है कि इस विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में स्थित समस्त शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में संचालित बी.एड. एम.एड. भाग-प्रथम व द्वितीय, बी.ए.बी.एड. बी. एससी. बी.एड. भाग-प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ, बी. एक. एम.एड. भाग-तृतीय एवं बी. एक स्पेशल एज्यूकेशन भाग-प्रथम व द्वितीय पाठ्यक्रमों के आन्तरिक / बाह्य मूल्यांकन / प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय पोर्टल पर लॉगिन कर दिनांक 21.10.2022 तक अनिवार्य रूप से प्रविष्ट किये जाने हैं।

कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के मध्यनजर उपरोक्त कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएँ महाविद्यालय में सूक्ष्म शिक्षण (Micro Teaching) समकक्ष समूह में सीमित संख्या में विद्यार्थियों के समकक्ष समूहों (Pear Group) में आयोजित करवायी जानी है।

उक्त पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करवाये जाने हेतु आपके महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त किये जा चुके है, विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त प्रायोगिक परीक्षक से सम्पर्क कर शीघ्रातिशीघ्र प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 21.10.2022 तक आयोजित करवाकर विश्वविद्यालय पोर्टल पर कॉलेज पैनल में लॉगिन कर Practical Examiner Panel पर बाह्य परीक्षक द्वारा दिये अंकों को सावधानीपूर्वक प्रविष्ट करवाना सुनिश्चित करावें अंक प्रविष्ठ किये जाने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा।

आन्तरिक मूल्यांकन एवं बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक विश्वविद्यालय द्वारा उक्त निर्धारित दिनांक: तक ही प्रविष्ट किये जा सकेंगे, निर्धारित दिनांक के बाद किसी भी स्थिति में अंकों को प्रविष्ट किये जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी तथा विश्वविद्यालय पोर्टल पर दिया गया लिंक निर्धारित दिनांक के उपरान्त स्वतः ही निष्क्रीय हो जायेगा।

बी.एड. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र अध्यापको से पाठ्यक्रम अवधि में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित

अवधि का इन्टर्नशिप कार्यक्रम पूर्ण करना आवश्यक है। अतः समस्त बी.एड. महाविद्यालय प्राचार्यों को

सूचित किया जाता है कि बी. एड. पाठ्यक्रम की प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्रों/परीक्षार्थियों से इन्टर्नशिप पूर्ण करने का सक्षम प्राधिकारी / अधिकारी से हस्ताक्षरित / प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्राप्त: करना सुनिश्चित करें जिन छात्र अध्यापकों द्वारा इन्टर्नशिप प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया हो, उनकी सूची पृथक से पूर्ण विवरण सहित अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रेषित करें। प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 21.10.2022 तक करवाया जाना सुनिश्चित करें। बाह्य परीक्षक में परिवर्तन

हेतु विश्वविद्यालय की पूर्व अनुमति आवश्यक है।

Leave a Comment