कोटा विश्वविद्यालय, कोटा महाराव भीमसिंह मार्ग, कबीर सर्किल के पास, कोटा (राज.)-324005
दिनांक- 16.07.2022
प्रेस नोट राज्य सरकार द्वारा “राजस्थान राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित किये जाने के कारण कोटा विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा दिनांक 22.07.2022, 23.07.2022 एवं 25.07.2022 को आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।
स्थगित की गई परीक्षाओं की नवीन परीक्षा समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uok.ac.in अथवा www.univexam.org/Uok/ पर अपलोड करवा दी जावेगी।
भवदीय
सादर प्रकाशनार्थ:
(प्रवीण भार्गव) परीक्षा नियंत्रक