प्राचार्य, समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय,
बी.ए. बी.एड. / बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) कोटा विश्वविद्यालय, kota
विषय:- जमवाय कन्या महाविद्यालय, मेगा हाइवे, जुवाड, तहसील व जिला सवाई माधोपुर के बी.ए. – बी.एड. / बी. एस. सी. बी. एड. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत स्थानान्तरित विद्यार्थियों को पुनः इन महाविद्यालयों में स्थानान्तरित की स्वीकृति जारी करने बाबत्।
महोदय,
उपरोक्त विषय में लेख है कि रिट पीटिशन संख्या 835 / 2022 व 830/2022 माननीय उच्च न्यायालय, जयपुर के निर्णय दिनांक 09.09.2022 की अनुपालना एवं मुख्य सचिव कार्यालय, राज जयपुर से प्राप्त पत्रांक 22739 दिनांक 05.12.2022 के आलोक में आपको सूचित किया जाता है कि जमवाय कन्या महाविद्यालय, मेगा हाइवे, जुवाड, तहसील व जिला सवाई माधोपुर के बी. ए. बी. एड. / बी.एस.सी. बी.एड. – (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) के स्थानान्तरित विद्यार्थियों को पुनः इन महाविद्यालयों में स्थानान्तरित किये जाने है। अतः उक्त संबंध में उपरोक्त महाविद्यालय से आपके महाविद्यालय में पूर्व में स्थानान्तरित विद्यार्थियों को पुनः मूल महाविद्यालय में स्थानान्तरित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की जाती है। अतः प्रकरण में स्थानान्तरण की आवश्यक कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण कर विश्वविद्यालय को सूचित करे। कृपया पत्र को प्राथमिकता देवें।

प्राचार्य समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय,
श्री एस. दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बी.ए.बी.एड. / बी. एस. सी. बी. एड. पाठ्यक्रम (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) कोटा विश्वविद्यालय कोटा।
विषय:- महाराजा हम्मीर महाविद्यालय, जुवारा, कोटा रोड, तहसील चौथ का बरवाडा, जिला सवाई माधोपुर के बीएड एवं बी.ए. बी.एड. / बी.एस.सी. बी.एड. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत स्थानान्तरित विद्यार्थियों को पुनः इन महाविद्यालयों में स्थानान्तरित की स्वीकृति जारी करने बाबत्।
महोदय
उपरोक्त विषय में लेख है कि रिट पीटिशन संख्या 835/2022836/2022 माननीय उच्च न्यायालय जयपुर के निर्णय दिनांक 09.09.2022 की अनुपालना एवं मुख्य सचिव कार्यालय राज जयपुर से प्राप्त पत्रांक 22739 दिनांक 06.12.2022 के आलोक में आपको सूचित किया जाता है कि महाराजा हम्मीर महाविद्यालय जुवाह, कोटा रोड, तहसील चौथ का बरवाडा, जिला सवाई माधोपुर के बी.एड. (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बी.ए.बी.एड. / बी.एस.सी. बी.एड. (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) के अध्ययनरत स्थानान्तरित विद्यार्थियों को पुनः इन महाविद्यालयों में स्थानान्तरित किये जाने है।
अतः उक्त संबंध में उपरोक्त महाविद्यालय से आपके महाविद्यालय में पूर्व में स्थानान्तरित विद्यार्थियों को पुनः मूल महाविद्यालय में स्थानान्तरित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की जाती है। अतः प्रकरण में स्थानान्तरण की आवश्यक कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण कर विश्वविद्यालय को सूचित करे। कृपया पत्र को प्राथमिकता देवें।