वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा
क्षेत्रीय सेवा प्रभाग
क्रमांक एफ. / वमखुवि / क्षे.से.प्र. / विज्ञा. / 2022/718
दिनांक 19-10-2022
कार्यालय आदेश
विश्व विद्यालय में प्रचलित सभी कार्यक्रमों की प्रवेश आवेदन करने की अंतिम तिथि 27.10.2022 से बढाकर 11.11.2022 की जाती है।
यह आदेश माननीय कुलपति महोदय से अनुमोदित है।
निर्देशक
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु
1. सचिव कुलपति, कुलपति सचिवालय, वमखुवि, कोटा। 1 कोटा
2. निदेशक, संकाय एवं योजना, वमखुवि, 3. कुलसचिव, वमखुवि, कोटा
4. नियंत्रक (वित्त ) वमखुवि कोटा।
5. निदेशक, क्षेत्रीय केन्द्र वमरयुधि अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर,
भरतपुर
6. प्रभारी, ग्रीवेन्स, वमखुवि, कोटा
7. निदेशक, इएमपीसी को भेजकर लेख है कि इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइड पर अपलोड करवाने एवं ईमित्र सेवा को सूचित करने का श्रम करावें ।
18. रक्षित पत्रावली, क्षेत्रीय सेवा प्रभाग वमखुवि कोटा
