कमांक : एफ. 05/वमखुवि/परीक्षा/2021/७6/96
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा
संक-2)
परीक्षा विभाग
कार्यालय-आदेश
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जिन्होंने आन्तरिक मूल्यांकन क्षेत्रीय केन्द्रों पर जमा करवा दिया है किन्तु आन्तरिक
गृहकार्य का मूल्यांकन नहीं होने के कारण अंक प्राप्त नहीं हुए हैं तथा इस कारण उन विद्यार्थियों का परीक्षा
परिणाम अपूर्ण है, ऐसे विद्यार्थियों को किसी भी अत्यावश्यक कार्य के लिये आन्तरिक गृहकार्य के अंक व पूर्ण
परीक्षा परिणाम की जरूरत हो तो विश्वविद्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्व में जारी आदेश क्रमांक 36844 दिनांक
25.09.2021 में संशोधन करते हुए निम्नांकित व्यवस्था की जाती है।
(अ) यदि किसी विद्यार्थी का प्रतिवेदन सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र पर प्राप्त होता है तो निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र प्रतिवेदन
का इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 36844 दिनांक 25.09.2021 में वर्णित बिन्दुओं के आधार पर परीक्षण कर
औचित्य व दस्तावेजों के साथ अपनी अनुशंसा अंकित करते हुए प्रतिवेदन को परीक्षा विभाग को अग्रेषित करेंगे ।
अनुशंसा प्राप्त होने के बाद परीक्षा विभाग स्कैनिंग टीम से सम्पर्क कर विद्यार्थी के पूर्व में जमा करवाए गये
● आन्तरिक मूल्यांकन की इमेज ई-मेल पर प्राप्त कर सम्ब न्धित क्षेत्रीय केन्द्र को अग्रेषित करेगा । क्षेत्रीय केन्द्र
उस आन्तरिक मूल्यांकन को ऑफलाईन जंचवा कर प्राप्तांक परीक्षा विभाग को उपलब्ध करवाएंगे । इसके पष्चात
विद्यार्थी के परीक्षा परिणाम में अंक दर्ज किये जा सकेंगे। इस व्यवस्था में विद्यार्थी को दुबारा आन्तरिक
मूल्यांकन जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही दो बार आन्तरिक मूल्यांकन की जांच व दो बार
अंक प्राप्त होने की परिस्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी ।
(ब) जिस विद्यार्थी के आन्तरिक मूल्यांकन की इमेज अप्राप्य होगी उसे विद्यार्थी की आवश्यकता व औचित्य को
देखते हुए उससे दुबारा आन्तरिक मूल्यांकन जमा करवाकर सम्बन्धित क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा ऑफलाईन जंचवा का
अंक परीक्षा विभाग को उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
(
यह आदेश माननीय कुलपति महोदय से अनुमोदित है।
प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रेषित हैं
–
दिनांक 01.08.2022
1. सचिव, कुलपति सचिवालय वमखुविवि, कोटा।
2. कुलसचिव, बमखुविवि, कोटा ।
3. वित्त नियंत्रक, वमखुविवि कोटा ।
4. समस्त क्षेत्रीय केन्द्र, वमखुवि
5. रक्षित पत्रावली।
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
के तहत जारी
PHOTO COPY ATTESTED
परीक्षा नियन्त्रक
B Kumar
परीक्षा नियंत्रक
सहायक कुलसचिव
परीक्षा विभाग
